13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर के नैनीजोर में पड़ा मिला किशोरी का शव

साक्ष्य छुपाने के लिए शव को फेंका, हर्ष फायरिंग में लगी थी गोली बक्सर पुलिस ने शव को भोजपुर पुलिस को सौंपा बक्सर : भोजपुर जिले के शाहपुर के इश्वरपुरा गांव में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक किशोरी की मौत हो गयी थी. घटना के बाद साक्ष्य को छुपाने के लिए शव […]

साक्ष्य छुपाने के लिए शव को फेंका, हर्ष फायरिंग में लगी थी गोली

बक्सर पुलिस ने शव को भोजपुर पुलिस को सौंपा
बक्सर : भोजपुर जिले के शाहपुर के इश्वरपुरा गांव में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक किशोरी की मौत हो गयी थी. घटना के बाद साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को बक्सर जिले के नैनीजोर के बालू घाट पर फेंक दिया गया. जिसे बक्सर पुलिस ने बुधवार को बरामद कर लिया. किशोरी की शिनाख्त भोजपुर जिले के इश्वरपुरा गांव निवासी मुन्ना यादव की पुत्री संगीता कुमारी के रूप में हुई. भोजपुर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.
जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम इश्वरपुरा निवासी रासबिहारी सिंह के लड़की की शादी थी. द्वारपूजा के समय हर्ष फायरिंग की जा रही थी. इसी बीच समारोह देख रही किशोरी समेत तीन लोगों को गोली लग गयी. गोली से जख्मी संगीता की मौत हो गयी. जिसके बाद साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से किशोरी का शव बक्सर के नैनीजोर के बालू घाट पर फेंक दिया.
जिसे बक्सर पुलिस ने बरामद कर लिया. शव बरामद करने के बाद पुलिस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है. पुलिस का कहना है आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं सवाल यह भी उठता है कि रोक की बाद भी हर्ष फायरिंग पर रोक क्यों नहीं लग पा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें