20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएससी : असिस्टेंट इंजीनियर नियुक्ति परीक्षा में बक्सर के रंजन टॉपर, टॉप 10 में तीन यूपी और एक झारखंड का

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने असिस्टेंट इंजीनियर (असैनिक) नियुक्ति परीक्षा-2017 का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया. बक्सर के रंजन किशोर को पहला स्थान, झारखंड के अंकित कुमार को दूसरा व भागलपुर के राहुल राज को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है.

पटना. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने असिस्टेंट इंजीनियर (असैनिक) नियुक्ति परीक्षा-2017 का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया. बक्सर के रंजन किशोर को पहला स्थान, झारखंड के अंकित कुमार को दूसरा व भागलपुर के राहुल राज को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. टॉप-10 में तीन अभ्यर्थी यूपी व एक झारखंड के निवासी हैं.

1257 पदों में से1240 पदों के लिए बुधवार को रिजल्ट प्रकाशित किया गया. दिव्यांगता के लिए उपयुक्त उम्मीदवार नहीं रहने के कारण 17 पदों पर चयन नहीं किया जा सका. लिखित परीक्षा का रिजल्ट 24 जनवरी, 2021 को प्रकाशित करने के बाद 3107 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था.

इतनी अधिक संख्या में असैनिक अभियंताओं का चयन पहली बार

इंटरव्यू का आयोजन 22 फरवरी से 19 अप्रैल तक हुआ था. इस दौरान पॉजिटिव पाये गये 75 उम्मीदवारों के लिए 25 से 27 जून तक इंटरव्यू कराया गया था. आयोग ने कहा है कि बीपीएससी के इतिहास में इतनी अधिक संख्या में असैनिक इंजीनियरों का चयन पहली बार हुआ है.

अनारक्षित कोटि के 702 अभ्यर्थी सफल

अनारक्षित कोटि के 702 अभ्यर्थी सफल हुए, जिनमें 192 महिलाएं शामिल हैं. एससी के 147 अभ्यर्थियों में 31 महिलाएं, एसटी के चार अभ्यर्थियों में दो महिलाएं, अति पिछड़ा वर्ग के 230 अभ्यर्थियों में 58 महिलाएं, पिछड़ा वर्ग के 92 अभ्यर्थियों में 21 महिलाएं और पिछड़े वर्गों की 65 महिलाओं का चयन हुआ है.

विभाग पद

  • पथ निर्माण विभाग 236

  • पीएचइडी 64

  • लघु जल संसाधन 31

  • जल संसाधन 284

  • भवन निर्माण 122

  • ग्रामीण कार्य 250

  • योजना एवं विकास 270

टॉप-10 में तीन यूपी व एक झारखंड का

रैंक नाम जिला

1 रंजन किशोर बक्सर

2 अंकित कुमार झारखंड

3 राहुल राज भागलपुर

4 मनीष कुमार अररिया

5 सौरभ यादव यूपी

6 उदित कुमार सारण

7 प्रिंस कुमार औरंगाबाद

8 शुभम सिंह यूपी

9 आकाश सिंह यूपी

10 स्वयं प्रकाश मुजफ्फरपुर

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें