बिहारशरीफ.
इंडिया गठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी डाॅ संदीप सौरभ ने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को नालंदा लोकसभा क्षेत्र के कई जगहों पर रोड शो किया. राधास्वामी संगठन के जिला प्रभारी एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के युवा नेता दीपक पंडित अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पूरे रोड शो में साथ रहे. माले प्रत्याशी श्री सौरभ का रोड शो बिहारशरीफ के मोरा तालाब से रोड शो की शुरूआत की. यह रोड शो सोहसराय, मोगलकुंआ, हास्पीटल मोड़, भरावपर, राचंद्रपुर, देवीसराय मोड़, कारगिल चौक, दीपनगर, नालंदा मोड़, बड़गांव, जुआफर बाजार, बेन, मखदुमपुर, हरहर बिगहा, बड़ी मठ, पिलीच, मिल्कीपर, कन्हू पीपर, कुर्मिया बिगहा, नदहा नदवर, दाहा बिगहा, विशनपुर , सुल्तानपुर, लोहंडा बाजार, डियावां बाजार, करायपरसुराय, बाहापर, मकरौता, मुसाढ़ी, जलालपुर, चिकसौरा बाजार, दलु बिगहा, फुलवरिया, कोरामा, टाड़पर, खड्डी लोदीपुर, नईमा, केला बिगहा, तेल्हारा, एकंगरसराय, परवलपुर आदि क्षेत्रों के मुख्य मार्गों एवं चौक- चौराहे से गुजरा. रोड शो में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं समेत गाड़ियों का काफिला शामिल रहा. उत्साही युवकों ने जगह-जगह रोड शो को बाजे-गाजे, फूल-मालाओं से स्वागत किया. कई चौक-चौराहे पर लोगों के आग्रह पर जुटे भीड़ को डा. संदीप सौरभ को संबोधित भी करना पड़ा. राधास्वामी संगठन के जिला प्रभारी एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के युवा नेता दीपक पंडित कहा कि माले प्रत्याशी श्री सौरभ को पालीगंज की जनता ने पहली बार विधायक बनाया. अब नालंदा की जनता इ्न्हें सांसद बनाकर भेजेगी. क्योंकि वे पालीगंज में विकास के कार्यों को अंजाम दिया. अब नालंदा की जनता के सुख दुख में शामिल रहने और नालंदा के विकास करने की बारी है. रोड शो में बड़ी संख्या में राजद, कांग्रेस, सीपीआइ, सीपीएम, वीआइपी, आप, भाकपा माले, शिवसेना आदि दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं शामिल रहे.चुनाव में फर्जी वोटिंग रोकने के लिए बीडीओ ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक : हिलसा.
लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में आगामी एक जून को नालंदा में चुनाव होना है. चुनाव के दौरान हिलसा प्रखंड में फर्जी वोटिंग रोकने के लिए बीडीओ अमर कुमार ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में ने कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. खासकर मुस्लिम महिला वोटर जो कि बुर्का पहन कर आती है. बुर्का की आड़ में फर्जी वोटिंग करने वाले ज्यादा सक्रिय रहते हैं. इसको रोकने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर महिला सेक्टर पदाधिकारी के नेतृत्व में महिला कर्मियों को इसकी जांच पड़ताल कर वोटिंग देने की जिम्मेदारी दी गयी है. महिला मतदान कर्मी चेहरा देखकर वोटिंग करने की इजाजत देगी. इसी प्रकार चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित पहचान पत्रों के आधार पर आम मतदाताओं को वोटिंग करने की इजाजत दी जाएगी. बैठक के दौरान बीडीओ अमर कुमार ने खासकर महिला सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है