बिहारशरीफ़ लहेरी थाना क्षेत्र स्थित गौरक्षणी से गुरुवार को एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद की थी. अज्ञात शव की पहचान रविवार को हुई. मृत युवक थाना क्षेत्र के नालंदा कॉलोनी शिवपुरी निवासी सत्येंद्र प्रसाद का पुत्र राहुल आर्य है. लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि मृत युवक अपराधी प्रवृत्ति का था. कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था. उन्होंने बताया कि तीन महीने पूर्व बाइक चोरी के आरोप में जेल गया था, जहां से जमानत पर छूट कर आया था. इस बीच कुछ दिन पहले अपने मकान में रहने वाले किराएदार के घर में भी करीब पचास हजार की संपत्ति की चोरी कर ली थी. इस मामले में भी जेल गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व जेल से छूट कर आया था. इस बीच मृतक की मां नीला देवी ने बताया कि सोमवार पहली अप्रैल की सुबह की घर से बाल बनाने के लिए निकला था. जिसके बाद वह घर नहीं आया. उन्होंने बताया कि पुत्र के अपहरण का मामला लहेरी थाना में दर्ज करायी थी. मृतक की मां ने बताया कि राहुल आर्य नशीले पदार्थ का उपयोग करता था. इसी को लेकर किरायेदार के घर में ही कुछ दिन पहले राहुल 10- 12 पुड़िया की चोरी कर लिया था. इसी आरोप में जेल गया था. मृतक की मां ने बताया कि पूरा अनुमान है कि उन्हीं लोगों ने पुत्र का अपहरण कर हत्या कर दी है. उन्होंने बताया कि रविवार को जब लहेरी थाने में पुत्र के बारे में पूछने गये तो लहेरी थाने की पुलिस ने फोटो दिखाकर पहचान करने को कहा, तब पहचान कर लिए.
BREAKING NEWS
Advertisement
गौरक्षणी से बरामद अज्ञात युवक के शव की हुई पहचान
लहेरी थाना क्षेत्र स्थित गौरक्षणी से गुरुवार को एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद की थी. अज्ञात शव की पहचान रविवार को हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement