राजेश कुमार ओझा
नीतीश सरकार के नए मंत्रिमंडल का मंगलवार को विस्तार होना है. इसको लेकर कवायद शुरू हो गई है. कांग्रेस के अंदर भी अब संशय के बादल छंट गए हैं. जो सूचना आ रही है उसके अनुसार राजेश कुमार और शकील अहमद नीतीश सरकार के नए मंत्रिमंडल में कांग्रेस कोटा से मंत्री बनेंगे. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने इन दोनों का नाम सीएम नीतीश कुमार के पास भेज दिया है. बताते चलें कि नई सरकार में कांग्रेस कोटे से तीन लोगों को मंत्री बनना है. लेकिन, इस बीच स्वतंत्रता दिवस के दिन ही कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मंत्री पद की संख्या को लेकर कार्यकर्ताओं और बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के बीच नोकझोंक हो गई .
दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ता और सीनियर नेता महागठबंधन की नई सरकार में कांग्रेस को केवल तीन सीटें मिलने से खफा थे. बिहार कांग्रेस के पूर्व महासचिव मोहम्मद गयासुद्दीन खान का कहना था कि कांग्रेस नए मंत्रिमंडल में कम से कम 5 सीटें मिलनी चाहिए. हम पार्टी को लेकर उनका कहना था कि 4 विधायकों पर उन्हें एक मंत्री पद दिया जा रहा है तो कांग्रेस को 19 पर तीन क्यों? कांग्रेस नेता गयासुद्दीन खान और आपात खान ने जिस तरीके से विरोध किया उससे कांग्रेस मुख्यालय में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. इन दोनों नेताओं ने मीडिया में खुलकर अपनी आपत्ति जताते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास को लेकर अपमानजनक टिप्पणी भी किए.
बताते चलें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की नई सरकार के मंत्रिमंडल का मंगलवार को विस्तार होना है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद भी इसमें शामिल होने के लिए दिल्ली से आ रहे हैं.