21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका और मुंगेर में जल्द ही विद्युत सब स्टेशन को किया जायेगा चालू, रेलवे को मिलेगी बिजली

Bihar news: बांका व मुंगेर में सब स्टेशन शीघ्र चालू किया जायेगा. जिसके बाद रेलवे को नियमित रूप से बिजली मिलेगी. अब ट्रिप होने की समस्या समाप्त हो जायेगी.

भागलपुर: बांका व मुंगेर में सब स्टेशन शीघ्र चालू किया जायेगा. जिसके बाद रेलवे को नियमित रूप से बिजली मिलेगी. अब ट्रिप होने की समस्या समाप्त हो जायेगी. वर्तमान में विद्युत आपूर्ति रामपुरहाट मंडल आसनसोल, लखीसराय व झारखंड के कर्मटोला से किया जा रहा है. यह बातें मालदा डिवीजन के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने कही. वह गुरुवार को सबौर रेलवे स्टेशन स्थित नया पावर सबस्टेशन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

‘गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति की जाएगी’

मालदा डिवीजन के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने कहा कि लगभग 18 माह के बाद बिहार सरकार से विद्युत रेट को लेकर वार्ता हुई थी. यह सब स्टेशन 132 केवी लेकर 25 केवी का गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति करेगा. सबौर से अब विक्रमशिला स्टेशन से लेकर सुलतानगंज स्टेशन तक एवं बांका रेलवे लाइन में टेकानी स्टेशन तक यहां से बिजली आपूर्ति होगी. अभी इलेक्ट्रिक इंजन 60 प्रतिशत एवं 40 प्रतिशत डीजल इंजन संचालित की जाती है. सबौर मे नया सब स्टेशन के लिए सबौर ग्रिड से बिजली ली गयी है.

सबौर रेलवे स्टेशन का लिया जायजा

बता दें कि डीआरएम का विशेष ट्रेन सबौर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां पूर्व से तैनात रेलवे के पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया. उन्होंने सबौर रेलवे स्टेशन का जायजा लेते हुए अधिकारियों को रेलवे स्टेशन परिसर को जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं. इस मौके पर डीआरएम के साथ उप सूचना पदाधिकारी रूपा मंडल, संजीत कुमार अनुज, रमन कुमार, बीबी तिवारी कटारिया, संतोष कुमार, राजीव कुमार सहित कई रेलवे के वरीय अधिकारी व बिजली विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें