बिहार में जल्द ही विभिन्न स्तर पर 12771 स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति (Bihar jobs) की जाएगी. बहाली को लेकर मंगल पांडेय ने बताया कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों की सुविधा को देखते हुए कर्मियों की बहाली का निर्णय लिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिहार तकनीकी सेवा आयोग को बहाली संबंधी अधियाचना भेजी गयी थी.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राज्य में विभिन्न स्तर पर 12771 स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसमें बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) के लिए 10709 पदों पर बहाली की जायेगी, जबकि एक्स-रे-टेक्नीशियन के लिए 803 पदों पर, ओटी असिस्टेंट के 1096 पदों पर और इसीजी टेक्नीशियन के 163 पदों पर नियुक्ति की जायेगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिहार तकनीकी सेवा आयोग को बहाली संबंधी अधियाचना भेजी गयी थी. इन पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों से एक अगस्त से दो सितंबर तक आवेदन लिया जायेगा. तकनीकी आयोग से नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग सभी को जिलों, अनुमंडलों व प्रखंडों में पदस्थापित किया जाएगा.
मंगल पांडेय ने कहा कि एएनएम की नियुक्ति से ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा. टेक्निशियनों की बहाली से जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा बेहतर होगी. इसी प्रकार से जल्द ही अस्पताल प्रबंधक (एचएम), डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग को-आर्डिनेटर, टयूबरक्लोसिस सुपरवाइजर (डाटस) और कम्युनिटी हेल्थ मैनेजर (सीएचओ) समेत अन्य कई विभागों में विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. जल्द ही 13 हजार से अधिक एएनएम सहित एनएचएम के तहत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को जिलों में पदस्थापित किया जायेगा.