20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के बारे में फैसला करना आयोग का काम, राजनीतिक बयानबाजी ठीक नहीं : सुशील मोदी

Bihar assembly election 2020 पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा है कि बिहार विधानसभा के चुनाव में अभी तीन महीने की देर है. तब तक संक्रमण की क्या स्थिति रहेगी, यह कहना कठिन है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि सारी स्थिति का आकलन कर कोई निर्णय करना चुनाव आयोग का काम है, इसलिए आयोग की तैयारियों पर अभी से राजनीतिक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए.

Bihar assembly election 2020 पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा है कि बिहार विधानसभा के चुनाव में अभी तीन महीने की देर है. तब तक संक्रमण की क्या स्थिति रहेगी, यह कहना कठिन है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि सारी स्थिति का आकलन कर कोई निर्णय करना चुनाव आयोग का काम है, इसलिए आयोग की तैयारियों पर अभी से राजनीतिक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव समय पर हों या टल जाएं, एनडीए आयोग के निर्णय का पालन करेगा. हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं, लेकिन जैसे कमजोर विद्यार्थी परीक्षा टालने के मुद्दे खोजते हैं, वैसे ही राजद अपनी संभावित हार को देखते हुए चुनाव टालने के लिए बहाना खोज रहा है.

बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव ही सबसे अच्छा इलाज है, इसलिए लोगों को मास्क, सफाई और शारीरिक दूरी का पालन करने में कोई ढिलायी नहीं बरतनी चाहिए. सरकार ने हर गरीब परिवार को चार मास्क और एक साबुन मुफ्त देने के लिए पंचायतों के लिए 160 करोड़ रुपये जारी किये.कोरोना से डरने की नहीं, उसे हराने की जरूरत है.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. यह जांच, इलाज और बचाव के लिए अच्छे प्रयास से संभव हुआ. पटना एम्स सहित नौ अस्पताल कोरोना के इलाज के लिए समर्पित किये गये. उन्होंने कहा कि मास्क पहनने और दो गज दूरी के नियम का पालन कर हम बार-बार के लॉकडाउन को टाल सकते हैं.

Upload by Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें