वक्ताओं ने मांगों की अनदेखी करने का लगाया आरोप
Advertisement
सफाईकर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय पर िकया प्रदर्शन
वक्ताओं ने मांगों की अनदेखी करने का लगाया आरोप बरौनी(नगर) : बीहट नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने वेतन भुगतान,सफाई कीट्स मुहैय्या करने सहित अन्य सुविधाओं को लेकर बुधवार को नगर परिषद परिसर में प्रदर्शन किया. मौके पर उपस्थित जिला इंटक अध्यक्ष चुनचुन राय,गढ़हरा के कांग्रेस नेता उमेश राय आदि ने बताया कि सफाईकर्मी काम […]
बरौनी(नगर) : बीहट नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने वेतन भुगतान,सफाई कीट्स मुहैय्या करने सहित अन्य सुविधाओं को लेकर बुधवार को नगर परिषद परिसर में प्रदर्शन किया. मौके पर उपस्थित जिला इंटक अध्यक्ष चुनचुन राय,गढ़हरा के कांग्रेस नेता उमेश राय आदि ने बताया कि सफाईकर्मी काम करना चाहते हैं न कि लड़ाई व आंदोलन करना चाहते हैं. काम के बदले उन्हें उनका उचित मेहताना मिलना ही चाहिए.उन्हें इएसआइ और इपीएफ की सुविधा मिलनी चाहिए.
मगर इसके ठीक विपरीत ठेकेदार द्वारा सफाई कर्मियों का शोषण व दोहन किया जा रहा है.प्रदर्शन के दौरान सीटी मैनेजर नागमणि सिंह से इस संबंध में बात की गयी तो उन्होंने कहा कि 15 तारीख तक समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा. इसके उपरांत सफाई कर्मियों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया. इंटक अध्यक्ष ने कहा कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से भी मिलकर सफाईकर्मियों की समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा.मौके पर वार्ड संख्या-8 के पार्षद प्रतिनिधि राजू मल्लिक,मोहन मल्लिक,दिलीप मल्लिक,अशोक पासवान ,गीता देवी,प्रमिला देवी, शंकर मल्लिक सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement