10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक दलों व संगठनों ने भी आयोजित किये कार्यक्रम

आरा : वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह के विजयोत्सव के अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों एवं संगठनों द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किये गये. कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, अमर सेनानी वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह के विजयोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन भूमि विकास बैंक […]

आरा : वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह के विजयोत्सव के अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों एवं संगठनों द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किये गये. कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, अमर सेनानी वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह के विजयोत्सव समारोह का आयोजन किया गया.

उद्घाटन भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने किया तथा कहा कि उन्होंने हिंदू एवं मुसलमानों को एक सूत्र में बांध कर स्वतंत्रता संग्राम की ऐसी चिनगारी बिखेरी की कि अंगरेजों के होश उड़ गये. वहीं औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर ने कहा कि इतिहास में स्वर्णाछरों में यदि एक व्यक्ति का नाम लिखा जायेगा तो वह नाम बाबू वीर कुंवर सिंह का होगा. इस अवसर पर वैशाली के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, राष बिहारी सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, तीर्थनाथ द्विवेदी, डॉ अयोध्या सिंह, पन्नग कुमार त्रिपाठी, मुक्तेश्वर उपाध्याय, जंग बहादुर सिंह आदि थे. संचालन जयंत कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन जगनारायण तिवारी ने किया.

वहीं अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा द्वारा भी डॉ राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर निर्मल सिंह, विंदेश्वर सिंह, राम कुमार सिंह, प्रो अशोक कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, कन्हैया सिंह, प्रकाश कुमार सिंह, प्रिंस कुमार आदि थे. वहीं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ द्वारा भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता एके आसु ने की.

इस अवसर पर विश्वनाथ लाल, अनिल कुमार सिन्हा, दिनदयाल सिंह, कामेश्वर प्रसाद कुशलय, बच्चा सिंह, उमाशंकर तिवारी, वैद्यनाथ सिन्हा तथा कन्हैया प्रसाद आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें