20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां दुर्गा की अाराधना शुरू

आस्था . कलश स्थापना के साथ मंदिरों में उमड़ी भीड़ लोगों ने घरों में भी किया कलश का स्थापन आरा/पीरो : चैती नवरात्र का नौ दिवसीय अनुष्ठान बुधवार को कलश स्थापना के साथ विधिवत शुरू हो गया. अनुष्ठान के प्रथम दिन स्थानीय देवी मंदिरों के अलावे आम लोगों के घरों में कलश स्थापित कर माता […]

आस्था . कलश स्थापना के साथ मंदिरों में उमड़ी भीड़

लोगों ने घरों में भी किया कलश का स्थापन
आरा/पीरो : चैती नवरात्र का नौ दिवसीय अनुष्ठान बुधवार को कलश स्थापना के साथ विधिवत शुरू हो गया. अनुष्ठान के प्रथम दिन स्थानीय देवी मंदिरों के अलावे आम लोगों के घरों में कलश स्थापित कर माता भगवती के प्रथम रूप देवी शैलपुत्री की पूजा- अर्चना की गयी. आमघरों में आयोजित अनुष्ठान के दौरान भक्त जनों द्वारा दुर्गा सप्तसती पाठ के माध्यम से माता भगवती का आह्वान किया गया. आरणय देवी व महथिन माई मंदिर, बिहियां सहित अन्य मंदिरों में लोगों ने माथा टेका. पीरो नगर के सती चौरासी रानी मंदिर, तारा मंदिर, धर्मशाला परिसर स्थित मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी पूजा अनुष्ठान का विशेष आयोजन किया गया.
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह भजन कीर्तन आदि का आयोजन किया गया. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से पीरो पड़ाव मैदान में आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम में संघ के मोहन प्रसाद, दिनेश कुमार सिंह, भीम ओझा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये.
मंदिरों में उमड़ पड़ी थी लोगों की भीड़ : नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए जिले के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही लोग मंदिरों की ओर जाते दिखायी दिये. यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. मंदिरों में वैदिक रीति से भक्तों ने पूजा- अर्चना की तथा मां से आशीर्वाद मांगा. भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन द्वारा लोगों को कतारबद्ध कराया गया. वहीं अपने घरों में भी कलश स्थापित कर श्रद्धालुओं ने दुर्गा सप्तसती का पाठ किया तथा पूजा- अर्चना की गयी.
संध्या समय मां आरण्य देवी की हुई आरती
नगर के प्रसिद्ध मंदिर मां आरण्य देवी मंदिर में संध्या में आरती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां की आरती की. घंट एवं शंख ध्वनी से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था. मां की भक्ति में सराबोर भक्त मां का जयकारा लगा रहे थे.
रामनवमी शोभायात्रा प्रचार रथ को किया रवाना :
आरा. श्री रामनवमी शोभा यात्रा प्रचार रथ को श्री राम नवमी समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिकालदर्शी परमसिद्ध संत श्री देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज ने महादेवा स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर से झंडी दिखा कर रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने सभी धर्मावलंबियों से शोभा यात्रा में अनुशासित ढंग से शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि भगवान राम का अस्तित्व कलियुग में भी उतना ही है जितना पहले था. वह सभी देवताओं से ऊपर है. उनका नाम लेने मात्र से जीव का उद्धार हो जाता है.
वहीं महासचिव शंभु प्रसाद चौरसिया ने कहा कि रामनवमी समिति के माध्यम से संपूर्ण हिंदू समाज को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास किया जा रहा है. राजेश्वर पासवान ने कहा कि शोभायात्रा में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए जगह- जगह सीसीटीवी लगाये जायेंगे. जबकि सरोज पांडेय ने कहा कि प्रचार रथ शाहाबाद के प्रत्येक गांव में जाकर सभी हिंदुओं को राम के भक्ति के प्रति एवं हिंदुत्व के प्रति जागृत करेगा. इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह, गोकुल सिंह, राजेंद्र सिंह, अनिल कुमार, सन्नी पांडेय, बादल जलान, अशोक तिवारी, अवध बिहारी मेहता, विजय पांडेय, रामदास, अभिमन्यु सिंह तथा मनोजा देवी उपस्थित थे.
नवदुर्गा मंदिर में किया गया कलश स्थापना एवं शृंगार
वीर कुंवर सिंह मैदान स्थित नवदुर्गा मंदिर में नवरात्र पर ब्रह्म मुहूर्त में कलश स्थापना कर विशेष शृंगार का कार्यक्रम किया गया. वहीं महा आरती के साथ दुर्गा सप्तसती पाठ का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर शशिभूषण मिश्र ने बताया कि संध्या में आरती का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. वहीं मुक्तेश्वर उपाध्याय ने मां की महिमा का विस्तार से चर्चा की. इस अवसर पर संजय राय, प्रो मनोज सिंह, सुनील नैयर, रामेश्वर प्रसाद तथा इंद्रजीत मिश्र आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें