तैयारी. बिहार दिवस समारोह के लिए बनी कार्ययोजना
Advertisement
समारोह को बनाएं यादगार
तैयारी. बिहार दिवस समारोह के लिए बनी कार्ययोजना रमना मैदान में 22 मार्च को 10.30 बजे शुरू होगा मुख्य समारोह अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गयी बैठक आरा : अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में 22 मार्च को बिहार दिवस समारोह के आयोजन की तैयारी पर विचार-विमर्श के लिए बैठक का आयोजन […]
रमना मैदान में 22 मार्च को 10.30 बजे शुरू होगा मुख्य समारोह
अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गयी बैठक
आरा : अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में 22 मार्च को बिहार दिवस समारोह के आयोजन की तैयारी पर विचार-विमर्श के लिए बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया.बैठक में बिहार दिवस समारोह को यादगार, आकर्षक एवं उत्सवी माहौल में मनाने के लिए योजना तैयार की गयी और संबंधित पदाधिकारियों को अभी से ही लग जाने का निदेश दिया गया. बिहार दिवस के अवसर पर जिला, अनुमंडल तथा प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए रूपरेखा तैयार की गयी.
मुख्य समारोह रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में 10:30 बजे से प्रारंभ होगा. इसके पूर्व प्रात: सात बजे से डीइओ की अध्यक्षता में प्रभातफेरी रमना मैदान से निकाली जायेगी. मुख्य समारोह का उद्घाटन शांति एवं सौहार्द का प्रतीक कबूतर व गुब्बारा उड़ा कर तथा दीप जला कर किया जायेगा. उद्घाटन के पश्चात आगत अतिथियों के लिए स्वागत गान की प्रस्तुति डॉ नेमी चंद्र शास्त्री कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा की जायेगी.
संध्या समय होगा कवि गोष्ठी व मुशायरा : संध्या 6:30 बजे से वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में ही कवि गोष्ठी सह मुशायरा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि गोष्ठी के आयोजन की संपूर्ण जिम्मेवारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी भोजपुर एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी है. अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर आरा, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी की कमेटी द्वारा कार्यक्रमों का चयन एवं आयोजन सुनिश्चित किया जायेगा.
प्रभातफेरी में शामिल होंगे स्कूली बच्चे
प्रभातफेरी जज कोठी मोड़, राजकीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय, कृषि भवन, बाजाज शो रूम, सर्किट हाउस, पकड़ी चौक, पुन: जज कोठी होते हुए रमना मैदान में समाप्त होगी. प्रभातफेरी में मुख्य रूप से स्कूली बच्चे शामिल होंगे, जिनके साथ विद्यालयों के शिक्षक व प्रधानाध्यापक रहेंगे.
खेलकूद व पेंटिंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन
मुख्य समारोह स्थल पर खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न खेल कबड्डी, खो-खो, तिरंदाजी सहित अन्य खेल शामिल किया जायेगा. खेलकूद के आयोजन की संपूर्ण जिम्मेवारी जिला खेल पदाधिकारी, विकास कुमार अवर निर्वाचन पदाधिकारी, परशुराम पांडेय, जुगेश्वर प्रसाद, जसवंत सिंह सहित अन्य खेल प्रेमियों द्वारा खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. वहीं, विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर के छात्रों द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. शाम चार बजे हॉर्स शो का प्रदर्शन किया जायेगा. बिहार दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के बीच पारितोषिक वितरण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement