20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुए के अड्डे पर छापा, 13 धराये

16 हजार 300 रुपये, 14 पुड़िया गांजा व तीन बाइकें बरामद आरा : नगर थाने के बलबतरा में घेराबंदी कर पुलिस कप्तान द्वारा गठित तीन टीमें डीआइयू, स्वाट तथा टाउन थाने पुलिस ने छापेमारी कर कई महीनों से चल रहे जुए के अड्डे को तहस-नहस कर डाला तथा संचालक समेत 13 लोगों को दबोच लिया, […]

16 हजार 300 रुपये, 14 पुड़िया गांजा व तीन बाइकें बरामद

आरा : नगर थाने के बलबतरा में घेराबंदी कर पुलिस कप्तान द्वारा गठित तीन टीमें डीआइयू, स्वाट तथा टाउन थाने पुलिस ने छापेमारी कर कई महीनों से चल रहे जुए के अड्डे को तहस-नहस कर डाला तथा संचालक समेत 13 लोगों को दबोच लिया, जबकि नकद, गांजा व बाइकें भी जब्त की गयीं. पुलिस ने सादे लिबास में छापेमारी की, जिसके कारण एक-दो जुआरिओं को छोड़ बाकी सभी चंगुल में फंस गये. रेड पड़ते ही अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. पुलिस ने जुआरियों के पास से 16 हजार 300 रुपये नकद के अलावा 14 पुड़िया गांजा व तीन बाइकें बरामद कीं. मिली जानकारी के अनुसार, एसपी छत्रनील सिंह को सूचना मिली
थी कि बलबतरा बगीचे में जुए का खेल चल रहा है. इस पर उन्होंने तत्काल एएसपी मो साजिद अंसारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की, जिसमें सदर एसडीओ संजय कुमार, डीआइयू प्रभारी सौरभ कुमार व उनकी टीम के अलावा नगर थाने के दारोगा मुन्नू प्रसाद व रवींद्र कुमार को शामिल किया. भारी संख्या में सिविल ड्रेस में पुलिस की टीम ने चारों तरफ से बलबतरा में छापेमारी की, तो जुआरी भागने लगे. पुलिस ने भाग रहे 13 जुआरियों को धर दबोचा.
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
मो अलीम (नाजिरगंज), रोहन सोनी (नवादा), रोहन कुमार (नवादा), जय प्रकाश (गौसगंज), अशोक कुमार (छोटकी सिंगही), अरविंद कुमार (बड़की सिंगही), दिलीप कुमार (विंदटोली), मो आमीर (बलबतरा), हरेंद्र प्रसाद (विंद टोली), हरेंद्र कुमार (विंद टोली), शैलेंद्र कुमार (नाला मोड़), बाल्मीकि यादव (बलबतरा) शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें