20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला निर्माण के लिए संगठनों ने झोंकी अपनी ताकत

आरा : मानव शृंखला निर्माण की सफलता को लेकर जिले के राजनीतिक दलों सहित कई सामाजिक व स्वैच्छिक संगठनों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसके लिए हर स्तर पर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. कहीं पूर्वाभ्यास किया जा रहा है, तो कहीं बैठक कर रणनीति तैयार की जा रही है. आरा नगर के […]

आरा : मानव शृंखला निर्माण की सफलता को लेकर जिले के राजनीतिक दलों सहित कई सामाजिक व स्वैच्छिक संगठनों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसके लिए हर स्तर पर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. कहीं पूर्वाभ्यास किया जा रहा है, तो कहीं बैठक कर रणनीति तैयार की जा रही है. आरा नगर के जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं द्वारा वीर कुंवर सिंह मैदान से जन जारूकता पैदा करने के लिए बाइक रैली निकाली गयी. रैली को सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

रैली का नेतृत्व आरा सदर प्रखंड के पणन अधिकारी संदीप कुमार पांडेय ने किया. यह रैली पूरे नगर के सभी मुख्य मार्ग से गुजरा. जदयू द्वारा जनजागरण मार्च का आयोजन नगर में किया गया. मार्च गांगी बस स्टैंड से शुरू होकर सब्जी गोला, शीशमहल चौक, गोपाली चौक, शिवगंज, बड़ी मठिया होते हुए रेलवे स्टेशन तक पहुंचा. मार्च को अशोक कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. वहीं, जन जागरण मार्च का नेतृत्व चंद्रभानू गुप्त ने किया.

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि सामाजिक बुराइयों से बचने एवं स्वस्थ तथा सभ्य समाज की स्थापना के लिए पूर्णत: शराबबंदी जरूरी है. मार्च में संतोष कुमार मेहता, कामेश्वर प्रसाद कुशवाहा, राजीव रंजन श्रीवास्तव, रविनंदन पंडित, हरेंद्र कुमार, रिंकू चौधरी, संजय तेली, जितेंद्र व्याहूत, बड़े जी, मनोज कुमार गुप्त, अजय कुमार गुप्त, अमित केसरी, मंटू शर्मा, अंबर, शाहरूख, मुन्ना शर्मा, दीपू चौरसिया, संजय गुप्त, जगजीवन राम, ललन नट, मनोज साह, भारती साह, रंजीत व्याहूत, प्रमोद गुप्त तथा राजेश कुमार गुप्त आदि शामिल थे. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल द्वारा भी मानव शृंखला की सफलता को लेकर रणनीति बनाने को लेकर बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता ओम प्रकाश मुन्ना ने की. मौके पर आरा विधायक डॉ अनवर आलम ने कहा कि आरा विधानसभा की मानव शृंखला धनुपरा से प्रारंभ होगी.
वहीं, बृजबिहारी सिंह ने इसमें सभी लोगों से भाग लेने की अपील की. बताया गया कि इसके लिए नुक्कड़ सभा भी आयोजित की जायेगी. बैठक में रत्नेश कुमार, सियाराम राय, वीर बहादुर, लक्ष्मण चौरसिया, सुलेमान अंसारी, राजू यादव, पप्पू शर्मा, यासिन अंसारी, चंद्रमा शर्मा, दिवाकर राय, रोशन सिंह, शशि कुमार, ओम प्रकाश पासवान, गुड्डू कुशवाहा, रामवचन सिंह, जितेंद्र राय, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे. वहीं, गायत्री ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल के प्रांगण से रैली निकाली गयी. रैली को डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर ऋषि जी एवं गोपाल शर्मा सहित शिक्षक व छात्र उपस्थित थे. पिरौटा पंचायत की मुखिया मानती देवी की अध्यक्षता में पंचायत लोक शिक्षा के द्वारा सर्वोदय हाइस्कूल पिरौटा एवं राजकीय अभ्यासार्थ बुनियादी विद्यालय से रैली निकाली गयी.
मौके पर पवन कुमार, अनिता देवी, राजेश कुमार बैठा सहित सभी शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे. दूसरी तरफ सदर प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई तथा इसमें मानव शृंखला निर्माण को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. आरा ग्रामीण क्षेत्र की महिला पर्यवेक्षिका शकुंतला कुमारी के नेतृत्व में जगवलिया, पिपरा जयपाल तथा यादव पुर में जन संपर्क अभियान चलाया गया. वहीं जगवलिया आंगनबाड़ी केंद्र से जन जागरण रैली निकाली गयी. इस अवसर पर शकुंतला कुमारी, सोनामती देवी, किरण देवी, गीता, शोभा सहित कई लोग उपस्थित थे. आरा सदर प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गुरुवार को गांगीपुल के पास वीर कुंवर सिंह कॉलेज परिसर से जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जायेगा.
लोग दिखाएं एकजुटता, आपकी सहभागिता जरूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें