खुशी Â चर्च के आसपास मेला-सा था नजारा, लोगों ने चर्च में जलाया कैंडल, मरानाथा प्रेयर हाउस के द्वारा आयोजित की गयी प्रार्थना सभा
Advertisement
सांता क्लॉज ने लोगों के बीच बांटीं खुशियां
खुशी Â चर्च के आसपास मेला-सा था नजारा, लोगों ने चर्च में जलाया कैंडल, मरानाथा प्रेयर हाउस के द्वारा आयोजित की गयी प्रार्थना सभा आरा : जिले भर में क्रिसमस का पर्व काफी धूमधाम से मनाया गया. प्रभु यीशु को लोगों ने याद किया तो सांता क्लॉज ने लोगों के बीच खुशियां बांटीं. मरानाथा प्रेयर […]
आरा : जिले भर में क्रिसमस का पर्व काफी धूमधाम से मनाया गया. प्रभु यीशु को लोगों ने याद किया तो सांता क्लॉज ने लोगों के बीच खुशियां बांटीं. मरानाथा प्रेयर हाउस के द्वारा रमना स्थित द होली सेवियर चर्च और चंदवा स्थित चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. चर्च के आसपास मेला- सा नजारा था.
ईसाई भाइयों के साथ हर धर्म के लोग क्रिसमस उत्सव में शामिल हुए. चर्च में कैंडल जला कर लोगों ने प्रभु यीशु को याद किया और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. प्रार्थना सभा की शुरुआत पास्टर अनिल जिउत ने बाइबल का पाठ कर किया. इस मौके पर सामूहिक गीत आज खुशी का दिन बड़ा, दिन महीना से भरा हुआ राजा यीशु आये है सब मिल कर गायेंगे. मुख्य वक्ता पास्टर अनिल जिउत थे. पास्टर ने समाज में शांति और भाईचारे से रहने का संदेश देते हुए कहा कि क्रिसमस खुशी और शांति का प्रतीक है. लोग खुश होकर एक-दूसरे से प्रेम करें.
इस मौके पर चर्च में बैंड- बाजा पर लोग खूब झूमे. इस मौके पर पास्टर अरविंद, रानी, माया, प्रिंस, अमरेंद्र, राम अवतार, पप्पू, गोविंद, शुभम, अनमोल, ज्योति, शशि, सोनू, रिंकी, रजिया, ज्योत्सना, चंदन, स्वर्णकिरण, प्रमोद, आशिश, गुड्डी, रीना, महेंद्र, संतोष व मालती सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
एक – दूसरे के घर जाकर दी बधाई, चला पकवान का दौर : क्रिसमस के मौके पर खुशियों के बीच एक – दूसरे को बधाई दी गयी, तो पकवान का भी दौर खूब चला. ईसाई समुदाय के लोगों ने एक – दूसरे के घर जाकर क्रिसमस की बधाई दी़ इस दौरान लोगों ने अपने रिश्तेदारों, मित्रों एंव पडोसियों को उपहार देकर खुशी का इजहार किया़ ईसाई भाईयों ने घर में कई तरह के पकवान तैयार कराये थे. हर आनेजाने वाले की जम कर खातिरदारी की जा रही थी.
भिखारन ने काटा केक
द होली सेवियर चर्च उस समय यीशु के संदेश का गवाह बना जब सड़क पर घुम रही एक भिखारन को बुला कर केक कटवाया गया. भिखारन ने केक काटा, तो पूरा चर्च तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इतना ही नहीं भिखारन को केक खिलाने के बाद पास्टर ने खुद भी बचा आधा जूठा केक खा लिया. इस सम्मान से भिखारन भी गदगद हो उठी और उसकी आंखें डबडबा गयी. यह माहौल देख कर हर कोई बस यही कह रहा था कि प्रभु यीशु का संदेश यहां पर सार्थक हुआ. इस मौके पर लोगों को खुशी का संदेश देते हुए पास्टर अनिल जिउत ने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म अद्भुत है. यीशु के नाम का अर्थ है परमेश्वर हमारे साथ है और हमें घबराने की आवश्यकता नहीं है.
पीरो में पेश की गयीं आकर्षक झांकियां
ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास के साथ पारंपरिक रूप से मनाया गया़ इस मौके पर स्थानीय कैथोलिक चर्च में फादर चार्ली की देखरेख में सार्वजनिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ईसाई धर्मावलंबियों के अलावा काफी संख्या में दूसरे धर्म के लोगों ने भी भाग लिया़ इसके पूर्व गत रात्रि से ही चर्च से जुड़े लोग प्रभु यीशु के जन्म को ले कोरल गीतों के साथ उत्साह से झूमते गाते नजर आये़ त्योहार को लेकर स्थानीय चर्च को बिजली बत्ती एवं फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया था,
जहां पूजा-अर्चना एवं प्रार्थना का दौर रात से ही जारी रहा़ क्रिसमस को ले यहां प्रभु यीशु के जन्म पर आधारित आकर्षक झाकियां प्रस्तुत की गयी थी़ इस दौरान पूरे दिन चर्च परिसर में लोगों का हुजूम एवं गहमागहमी देखी गयी़ चर्च में आयोजित सार्वजनिक प्रार्थना सभा के दौरान फादर चार्ली, आरा से आये फादर जोनाश ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभु यीशु का जन्म संसार से बुराइयों का अंत करने एवं प्राणी मात्र के कल्याण के लिए हुआ था़ उनके संदेशों को जीवन में अपना कर आपस में प्रेम, भाईचारा एवं सद्भाव कायम करने का प्रयास होना चाहिए़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement