Advertisement
22 घंटे विलंब से पहुंची पंजाब मेल, यात्रियों ने किया हंगामा
आरा : रेलवे विभाग की लापरवाही के कारण 3 से लेकर 22 घंटे की विलंब से चल रही ट्रेनों के यात्रियों ने पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए हंगामा किया. बाद में ट्रेनों की सही जानकारी देने के बाद यात्री शांत हुए. रेल सूत्रों के अनुसार छठ पर्व की समाप्ति के बाद […]
आरा : रेलवे विभाग की लापरवाही के कारण 3 से लेकर 22 घंटे की विलंब से चल रही ट्रेनों के यात्रियों ने पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए हंगामा किया. बाद में ट्रेनों की सही जानकारी देने के बाद यात्री शांत हुए. रेल सूत्रों के अनुसार छठ पर्व की समाप्ति के बाद कोलकाता लौटनेवाले यात्री सोमवार की रात्रि से ही पंजाब मेल पकड़ने के लिए स्टेशन चले आये थे.
स्टेशन आने के बाद यात्रियों को रेलवे के पूछताछ काउंटर से अपने समय से पांच घंटे की देरी से चलने की उद्घोषणा की जा रही थी. इस ट्रेन के यात्री ट्रेन की इंतजार करते-करते सुबह हो गयी, तब यात्रियों ने ट्रेन की जानकारी लेने के लिए पूछताछ काउंटर पर पहुंचे तो अंदर बैठे कर्मचारी सही जानकारी देने से आनाकानी की तो यात्री आक्रोशित हो गये और यात्री काउंटर पर ही हंगामा करने लगे. बाद में ट्रेनों की सही जानकारी देने के बाद यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ. इसके अलावे अप लाइन में महानंदा एक्सप्रेस 10 घंटे, पटना-मथुरा एक्सप्रेस तीन घंटे तथा डाउन लाइन में तूफान एक्सप्रेस छह घंटे के विलंब से आरा पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement