धर्मावती नदी के तट पर हो रहा पंडाल का निर्माण
Advertisement
सूर्य मंदिर का स्वरूप रहेगा आकर्षण का केंद्र
धर्मावती नदी के तट पर हो रहा पंडाल का निर्माण आरा : शाहपुर प्रखंड के बरिसवन गांव व आसपास के छठव्रती इस बार महापर्व छठ के दिन जब पहुंचेंगे तो धर्मावती नदी के तट पर बदला-बदला सा नजारा दिखेगा. तट पर बने भगवान सूर्य का मंदिर रूपी पंडाल छठव्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का […]
आरा : शाहपुर प्रखंड के बरिसवन गांव व आसपास के छठव्रती इस बार महापर्व छठ के दिन जब पहुंचेंगे तो धर्मावती नदी के तट पर बदला-बदला सा नजारा दिखेगा. तट पर बने भगवान सूर्य का मंदिर रूपी पंडाल छठव्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. तट पर बंगाल के बेहतरीन कलाकारों द्वारा आकर्षक व भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. बता दें कि बरिसवन गांव में श्री छठ पूजा समिति द्वारा हर वर्ष भगवान भास्कर की पूजा की जाती है. वर्ष 2010 से समिति छठ पूजा भव्य तरीके से करती आ रही है. पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष उमेश पांडेय, स्थायी पदेन अध्यक्ष अजय गिरी, सचिव उपेंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष छोटक तिवारी, कार्यकर्ता दीपक तिवारी, बड़े, सोनू, अरुण, छोटे, रोशन व सुधीर सहित कई ग्रामीण जुटे हैं.
दूर-दूर के गांवों से देखने आते हैं श्रद्धालु : समिति अध्यक्ष उमेश पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम को देखने यहां दूर-दूर के गांवों के हजारों स्त्री-पुरुष पहुंचते हैं. हर वर्ष काफी धूमधाम से छठ पूजा की जाती है. आने वाले सभी श्रद्धालु व छठव्रती को हर तरह की सुविधाओं का ख्याल रखा जाता है.
प्रकाश व सजावट आदि की बहुत अच्छी व्यवस्था की जाती है.
शाहपुर प्रखंड के बरिसवन गांव में धर्मावती नदी के तट पर बना सूर्य मंदिर रूपी पंडाल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement