20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 प्रशिक्षु अधिकारी ग्राम भ्रमण कार्यक्रम में लेंगे भाग

आरा : 91 वीं फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत भारतीय प्रशासनिक सेवा के 36 प्रशिक्षु पदाधिकारियों के ग्राम भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उप विकास आयुक्त इनायत खान ने सभी बीडीओ के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की. डीडीसी ने बताया कि 91 वीं फांउडेशन कोर्स के अंतर्गत प्रशिक्षु अधिकारियों को जिले में ग्राम भ्रमण का […]

आरा : 91 वीं फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत भारतीय प्रशासनिक सेवा के 36 प्रशिक्षु पदाधिकारियों के ग्राम भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उप विकास आयुक्त इनायत खान ने सभी बीडीओ के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की. डीडीसी ने बताया कि 91 वीं फांउडेशन कोर्स के अंतर्गत प्रशिक्षु अधिकारियों को जिले में ग्राम भ्रमण का कार्यक्रम 6 से 11 नवंबर तक आरा,

बड़हरा, उदवंतनगर, कोइलवर, संदेश तथा जगदीशपुर प्रखंड के लिए प्रस्तावित हैं. इसमें आरा प्रखंड के रामपुर सनदिया पंचायत, उदवंतनगर प्रखंड के कसाप पंचायत, संदेश के संदेश पंचायत, बड़हरा प्रखंड के पूर्वी गुड़ी, कोईलवर प्रखंड के विरमपुर पंचायत तथा जगदीशपुर प्रखंड के दावा पंचायत में 36 प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी छह-छह के समूह में विभक्त होकर पंचायतों में निवास करेंगे एवं योजनाओं की समीक्षा एवं स्थल भ्रमण भी करेंगे. उन्होंने इसको लेकर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रशिक्षु पदाधिकारियों के आवासन एवं बुनियादी सुविधाओं के लिए स्थल चयन कर सूचना देंगे.

बीडीओ करेंगे प्रशिक्षु अधिकारियों को सहयोग
डीडीसी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि प्रशिक्षु पदाधिकारियों के पंचायत पहुंचने पर जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कराना सुनिश्चित करेंगे. प्रशिक्षु पदाधिकारी छठ पर्व के अवसर पर पहुंचने वाले हैं. ऐसे में छठ पर्व से संबंधित विधि व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी हेतु बीडीओ छठ घाटों का भ्रमण कराना भी सुनिश्चित करायेंगे. बीडीओ अपने स्तर से एक लाइजन ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति करेंगे. वहीं नौ नवंबर को स्वच्छता दिवस पर आयोजित होनेवाले शिविर में भी पदाधिकारियों को कार्यक्रम में निश्चित रूप से शामिल करायेंगे. इस दौरान प्रशिक्षु पदाधिकारियों को सभी योजनाओं और कार्यक्रमों की बेसिक ट्रेनिंग दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें