23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से गिर कर दो लोग जख्मी

आरा : ट्रेन से उतरने के दौरान जहां आरा रेलवे स्टेशन पर एक नर्तकी गिर पड़ी, वहीं कोलकाता आनंद बिहार ट्रेन के गेट पर बैठा वैशाली का एक युवक गिर कर जख्मी हो गया. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाकर भरती कराया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छतीसगढ़ की रहनेवाली […]

आरा : ट्रेन से उतरने के दौरान जहां आरा रेलवे स्टेशन पर एक नर्तकी गिर पड़ी, वहीं कोलकाता आनंद बिहार ट्रेन के गेट पर बैठा वैशाली का एक युवक गिर कर जख्मी हो गया. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाकर भरती कराया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छतीसगढ़ की रहनेवाली मुस्कान उर्फ सोनिका कुमारी (उम्र 25) 13134 अपर इंडिया एक्सप्रेस से कार्यक्रम देने के लिए वाराणसी से चल कर आरा आ रही थी. इसी बीच ट्रेन से उतरने के दौरान नर्तकी ट्रेन से नीचे गिर गयी.

गिरने के दौरान उक्त नर्तकी बुरी तरह जख्मी हो गयी. रेल पुलिस के अनुसार जख्मी नर्तकी का हाथ एवं पैर में गंभीर चोटें आयी हैं. नर्तकी अपना कार्यक्रम देने के लिए भोजपुर जिले के गड़हनी जानेवाली थी. रेलवे प्रशासन अक्सर लोगों को हिदायत देता है कि ट्रेन के गेट पर ना बैठे. लेकिन लोग कहां माननेवाले. इसी का खामियाजा वैशाली जिले के चक सिकंदरपुर गांव निवासी युवक को भुगतना पड़ा. आनंद विहार एक्सप्रेस दिल्ली से वैशाली जा रहा

युवक बिहिया रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन के गेट पर बैठने के कारण गिर पड़ा और बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी युवक मोहम्मद जावेद मोहम्मद फरदोष का पुत्र है. जो कि वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के चक सिकंदरपुर गांव का रहनेवाला है. जख्मी युवक मोहम्मद जावेद को रेल थाना पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाकर भरती कराया है. जहां के चिकित्सकों का कहना है कि उसकी स्थिति काफी चिंताजनक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें