आरा : बिहार में शराब पूर्णत: प्रतिबंध के बावजूद कारोबारी आयात करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से गुरुवार की सुबह 12333 विभूति एक्सप्रेस ट्रेन से अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप दो बैग में भरकर बिहिया लाया गया. ट्रेन से शराब से भरे दोनों बैग को उतारकर प्लेटफार्म पर रखा गया था. इसी दौरान रेल थाना पुलिस को शक हो गया और पुलिस प्लेटफार्म पर रखे दो संदिग्ध बैग के पास पहुंची. इसके बाद आसपास के यात्रियों से पूछताछ की कि यह बैग किसका है.
किसी ने जवाब नहीं दिया. इसके बाद रेल पुलिस ने बैग खोलकर चेक किया, तो बैग में शराब की 40 बोतलें मिलीं. इस दौरान वहां पुलिस को देखकर अवैध शराब कारोबारी पुलिस को देखकर फरार होने में ही भलाई समझी और रफफू चक्कर हो गये. रेल थाना पुलिस को घटनास्थल से पश्चिम बंगाल में निर्मित रॉयल स्टैग की 40 बोतल शराब बरामद की है. लेकिन घटना में संलिप्त किसी भी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. ऐसी चर्चा है कि कई और बैग बिहिया स्टेशन पर उतारा गया था. दो बैग को छोड़कर शेष बैग में भरी शराब कारोबारी लेकर स्काॅर्पियों से भागने में सफल हो गये.
रेल सूत्रों के अनुसार बिहार में जहां शराब पूर्णत: प्रतिबंधित है. इसके बावजूद कारोबारी पड़ोसी राज्यों से शराब लाने में ट्रेनों को सुलभ साधन बना लिये हैं. बता दें कि कारोबारी शराब बेचकर मोटी कमाई कर रहे हैं. बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल, झारखंड आदि अन्य राज्यों से शराब लायी जा रही है. धर-पकड़ होती है, तो पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते हैं.