10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ की स्थिति भयावह, हर संभव मिलेगी सहायता : डीएम

बाढ़ग्रस्त प्रखंडों का डीएम ने किया हवाई सर्वेक्षण, बाढ़पीड़ितों से की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील जिलाधिकारी के हवाई सर्वेक्षण के दौरान कैमरे में कैद हुई बाढ़ की विभीषिका. बाढ़ प्रभावित लोगों की मांग पर प्रशासन शिविर और लंगर चलाने को है तैयार आरा : जिलाधिकारी डॉ विरेंद्र प्रसाद यादव ने बाढ़ प्रभावित […]

बाढ़ग्रस्त प्रखंडों का डीएम ने किया हवाई सर्वेक्षण, बाढ़पीड़ितों से की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

जिलाधिकारी के हवाई सर्वेक्षण के दौरान कैमरे में कैद हुई बाढ़ की विभीषिका.
बाढ़ प्रभावित लोगों की मांग पर प्रशासन शिविर और लंगर चलाने को है तैयार
आरा : जिलाधिकारी डॉ विरेंद्र प्रसाद यादव ने बाढ़ प्रभावित बड़हरा, शाहपुर, बिहिया, आरा, कोईलवर तथा उदवंतनगर प्रखंडों के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया है. इस दौरान प्रभावित प्रखंडों के बाढ़ से हलकान लोगों की स्थिति का जायजा लिया गया. डीएम ने माना कि जिले में बाढ़ की भयावह स्थिति है. उन्होंने कहा कि प्रशासन बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए हर संभव कदम उठा रहा है. डीएम ने लोगों से आफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों तथा पीड़ित परिवारों से जिला नियंत्रण कक्ष या अनुमंडल नियंत्रण कक्ष पर आवश्यकता के अनुरूप अपनी शिकायत दर्ज कराये. प्रशासन इसको पुरा करने का हर संभव प्रयास करेगा. डीएम ने कहा कि यदि आवश्यकता होगी तो पका – पकाया भोजन के लिए आरा, बड़हरा और शाहपुर के साथ – साथ बिहिया और लंगर शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सोमवार को आरा और बड़हरा में बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा राशन के तौर पर चुड़ा गुड़ वितरित किया गया.
वहीं कल से खाना का पैकेट और चुड़ा गुड़ सभी क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पैकेट तैयार कर वितरित कराया जायेगा. डिमांड के अनुसार प्रशासन पका- पकाया भोजन के लिए लंगर व शिविर चलायेगा. इसको लेकर प्रशासन ऑल रेडी तैयार है. वहीं दूसरी ओर जिले के 5 प्रखंड बडहरा, शाहपुर, कोईलवर, आरा तथा बिहियॉ बाढ से प्रभावित हैं, जिनमे लगभग 37 पंचायत पूर्ण रूप से तथा 30 पंचायत आंशिक रूप से प्रभावित हैं. लगभग 327 गॉव तथा लगभग 4.5 लाख (साढे चार लाख) की जनसंख्या प्रभावित है.
इसमें बडहरा प्रखंड के 15 पंचायत पूर्ण रूप से तथा 6 पंचायत आंशिक रूप से, शाहपुर का 19 पंचायत पूर्ण रूप से तथा 2 पंचायत आंशिक रूप से प्रभावित हैं. बडहरा में लगभग 1 लाख 80 हजार तथा शाहपुर में 1 लाख 70 हजार की आबादी प्रभावित है. आरा में 16 पंचायत आंशिक रूप से, कोईलवर में 3 पंचायत आंशिक रूप से तथा बिहियॉ में 3 पंचायत पूर्ण रूप से एवं 3 पंचायत आंशिक रूप से प्रभावित है.
तीन एसडीआरएफ की टीमें लगीं : भोजपुर जिले में 3 एसडीआरएफ की टीम उपलब्ध कराया गया है. इसमें 1-1 एसडीआरएफ टीम को शाहपुर एवं बडहरा तथा 1 टीम को आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई हेतु मुख्यालय में रखा गया है.
बंधु छपरा में बांध में रिसाव : जिले में बंधु छपरा, बरजा एवं सेमरिया- पडरिया में बांध में रिसाव को रोकने हेतु निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा बांध की सुरक्षा एवं रख-रखाव हेतु कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा नियंतर सघन पेट्रोलिंग की जा रही है. प्रभावित क्षेत्रों में सहायता मुहैया कराने एवं आवागमन को सुचारु रूप से संचालन हेतु सभी सड़कों की निरंतर पेट्रोलिंग की जा रही है. महत्वपूर्ण सड़कों की क्षति को रोकने हेतु निरोधात्मक एवं सुरक्षात्मक कार्य किया जा रहा है.
अब तक 16 मरे : बाढ़ के दौरान अबतक 16 लोगों के मरने की सूचना प्राप्त हुई है, जिनमें से 9 मृत व्यक्तियों के आश्रित को मुआवजा दिया जा चुका है. डुबने से बडहरा में 6 व्यक्ति, शाहपुर में 6 व्यक्ति, आरा, कोईलवर में 2-2, व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है. जिला प्रशासन बाढ आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की निरंतर कार्रवाई कर रहा है. साथ ही बाढ के संबंध में चेतावनी तथा सलाह संबंधी सूचना लाउडस्पीकर के माध्यम से नियमित रूप से संबंधित प्रखंडों द्वारा दी जा रही है. प्रभावित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन के पदाधिकारीगण, कर्मी एवं पुलिस बल निरंतर लगा है.
हर तरफ पानी ही पानी.
बाढ़पीड़ितों के इलाज के लिए चिकित्सक दल की हुई प्रतिनियुक्ति
बाढ़पीड़ितों की चिकित्सा के लिए राहत शिविरों में शाहपुर प्रखंड के लिए चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जिसमें राहत शिविर लच्छुटोला, गौरा, परसिया, करजा के लिए डॉ सौरभ सुमन एवं अन्य चिकित्सक पदाधिकारी एवं चिकित्साकर्मी, दामोदरपुर, बहोरनपुर के लिए डॉ संजय कुमार मिश्रा एवं अन्य, लालू के डेरा, ईश्वरपुरा के लिए डॉ संजीव कुमार व अन्य, सरना, सुहिया, भरौली व सहजौली के लिए डॉ अतिउल्ला अंसारी व अन्य, खुटहा, देवमनपुर, बहुदरी, परसौंडा के लिए डॉ अनवर आलम व अन्य, बरिसवन,
हरिहरपुरा के लिए डॉ अंजनी कुमार व अन्य, डुमरिया, झौवा व बेलवनिया के लिए डॉ इरफान अहमद व अन्य, बेलौटी, सेमरिया व शाहपुर के लिए डॉ नील कुसुम करकेट्टा व अन्य, इसी प्रकार बड़हरा प्रखंड में स्थित राहत शिविर के लिए चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति इस प्रकार की गयी है- कानु का टोला, बिंदगांवा के लिए डॉ रवि रंजन व अन्य, प्राथमिक विद्यालय,
विशुनपुर के लिए डॉ आलोक कुमार व अन्य, मवि परंडिया, सेमराव के लिए डॉ राजीव रंजन व अन्य, उवि बबूरा के लिए डॉ मंजीत कुमार व अन्य, उवि बलुआ के लिए डॉ इमरान व अन्य, चरवाहा वि नेकनाम टोला के लिए डॉ खगेंद्र कुमार व अन्य, फुहा मवि पूर्वी बबूरा के लिए डॉ लाला विनय कुमार व अन्य, बाढ के दौरान बड़हरा प्रखंड में पशुओं की चिकित्सा हेतु पशु चिकित्सक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति राहत शिविर में की गयी है, जिनमें उवि बलुआ, सरैया के लिए डॉ कृष्ण कुमार कृष्ण, मो नं-9931025077, उच्च वि सरैया के लिए डॉ संजय कुमार, मो नं – 7761892544, सोहरा बांध,
सरैया के लिए डॉ फिरोज आलम, चरवाहा वि बड़हरा के लिए डॉ आनंद कुमार त्रिवेदी, मो नं- 9431620180, कानु टोला बांध पर कौशल कुमार पांडेय, मो नं- 7739640675, उत्क्रमित मवि बंधु छपरा डॉ अशोक कुमार, मो नं- 9973537806, उत्क्रमित मवि पड़रिया के लिए डॉ राजीव कुमार, मवि फुहा के लिए मो साजिद रजा, मो नं- 9931010588, उवि बबूरा के लिए शैलेंद्र कुमार, मो नं-854407024 है.
आपात स्थिति में इन नंबरों पर करें संपर्क
9431818020/8544412481
आरा प्रखंड : 9431818450/ 8544412486
कोइलवर प्रखंड : 9431818018/ 8544412483
शाहपुर प्रखंड : 9431818451/ 8544412488
बिहिया प्रखंड : 9431818024/ 8544412487
अनुमंडल आरा : 9473191235/ 06182-233325
अनुमंडल जगदीशपुर : 9473191236
जिला नियंत्रण कक्ष : 06182-248701, 248702
व्हाट्सएप नं :
सीओ, बडहरा -9973012812
डीसीएलआर, जगदीशपुर – 9801397262
डीसीएलआर, आरा – 9431879781
35 राहत शिविरों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध
जिला प्रशासन द्वारा कुल 35 राहत शिविरों में पीडि़त व्यक्तियों के बीच मूलभूत सुविधाऍ उपलब्ध कराई जा रहीं हैं. बाढ से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को विभिन्न राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है. बडहरा में 8 शाहपुर में 20, आरा में 3, कोईलवर में 3, बिहियॉ में 1 राहत शिविर में पर्याप्त रोशनी, सफाई व्यवस्था, पेयजल, अस्थाई शौचालय एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रहीं है. साथ ही इन शिविरों में प्रभावित व्यक्तियों को दो समय का पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. बाढ प्रभावित परिवारों के बीच कुल 4425 पोलिथिन शीट का वितरण किया जा रहा है. बड़हरा प्रखंड में 2500 पोलिथिन शीट, शाहपुर 1825 तथा बिहियॉ में 100 पोलिथिन शीट वितरित किये गये है.
16 चिकित्सा दल राहत कार्य में लगे
जिला प्रशासन का दावा है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य के लिए कुल 16 चिकित्सा दल राहत शिविरों एवं प्रभावित गॉवों में लोगों के इलाज में लगे हैं. बडहरा में 8 तथा शाहपुर में 8 चिकित्सा दल कार्यरत हैं. इसके अतिरिक्त सभी राहत शिविरों में पर्याप्त मात्रा में चिकित्सक एवं पारा मेडिकल, स्वास्थ्य कर्मी प्रभावित परिवारों के स्वास्थ्य की देखभाल कर रहें हैं. बाढ प्रभावित क्षेत्रों मंे प्रभावित व्यक्तियों के आवागमन, निष्क्रमण एवं राहत तथा साहाय्य उपलब्ध कराने हेतु कुल 222 नाव परिचालित कराए जा रहें हैं. बडहरा में 114,शाहपुर मे 78, आरा में 17, काइे र्लवर में 10, बिहिया में 3 नाव चलाये जा रहें हैं. बाढ के संबंध में सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं बाढ से प्रभावित व्यक्तियों को त्वरित सहायता पहुंचाने हेतु प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है.
15 स्थानों पर की गयी पशु चारे की व्यवस्था
प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 15 स्थानों पर पशु चारा का व्यवस्था किया गया है. जिसमें बडहरा, एकौना, सरैया, बलुऑ, सोहराबांध, चरवाहा विद्यालय बडहरा, कानू टोला बडहरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंधु छपरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पडरिया, शाहपुर, देवमलपुर बहुदरी, उदवंतनगर, कोईलवर आदि में पशुओं के लिए चारा एवं चिकित्सा की व्यवस्था की गई है. साथ ही बडहरा प्रखंड के ख्वासपुर पंचायत में 2 स्थानों पर पशु शिविर का संचालन किया जा रहा है, जहॉ 24 घंटे पशु चिकित्सक उपलब्ध हैं. सभी राहत शिविरों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रहीं है
वर्तमान में पेयजल हेतु दामोदरपुर बांध, लालू का डेरा बांध, तथा ज्ञानपुर बांध पर चापाकल लगाया जा रहा है. अन्य स्थानों का भी सर्वेक्षण कराया जा रहा है. बाढ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं साहाय्य कार्य के सुचारू रूप से संचालन एवं पर्यवेक्षण हेतु पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पांचों प्रखंड में 75 पदाधिकारियों एवं 217 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अतिरिक्त जिला स्तर से आरा एवं जगदीशपुर अनुमंडल में 25-25 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें