आरा : सांस्कृतिक भवन के सभागार में प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह चार अगस्त को होगा. समारोह में जिले के मैट्रिक व इंटर के टॉपरों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में डीएम डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव, एसपी क्षत्रनील सिंह, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ लीलाचंद साहा, उपविकास आयुक्त इनायत खान तथा अनुमंडलाधिकारी सदर नवदीप शुक्ल शामिल होंगे.
प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य प्रायोजक पंजाब नेशनल बैंक, मेंटर्स एडुसर्व, जीएलए यूनिवर्सिटी, मथुरा, शेरा इनरवेयर, सांईंनाथ यूनिवर्सिटी, एएनजी टाउन, गोल आइआइटी एवं सह प्रायोजक रुकमणि फियट, किरण ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड, श्रीनिवास ग्रुप ऑफ कंपनीज, इस्टर्न स्टेट, वेदांगा एकेडमी, ब्रिलियंट कोचिंग, सोनवान क्लासेज, हबटेक सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, यश एडु क्लासेज, द एसेंट, आरएनएस दिल्ली पब्लिक स्कूल, महराजा लॉ कॉलेज, जय बजरंग बजाज, संभावना आवासीय उच्च विद्यालय, महाराजा कॉलेज, एचडी जैन कॉलेज, विद्या सागर शिक्षण संस्थान व बीडी पब्लिक स्कूल हैं.