10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान होंगे लाभान्वित

प्रशासन ने डीजल अनुदान मद की प्रखंडों में राशि उपावंटित की आरा : जिले को डीजल अनुदान मद में सरकार से तीन करोड़ इक्कीस लाख दस हजार आठ सौ रुपये की राशि प्राप्त हुई है. इसके बाद अब किसानों को डीजल अनुदान का लाभ मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. डीजल अनुदान मद की […]

प्रशासन ने डीजल अनुदान मद की प्रखंडों में राशि उपावंटित की
आरा : जिले को डीजल अनुदान मद में सरकार से तीन करोड़ इक्कीस लाख दस हजार आठ सौ रुपये की राशि प्राप्त हुई है. इसके बाद अब किसानों को डीजल अनुदान का लाभ मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. डीजल अनुदान मद की राशि प्राप्त होने के साथ ही प्रखंडों को उपावंटित कर दी है.
वितीय वर्ष 2016-17 में सरकार से जिले को डीजल अनुदान मद में तीन करोड़ बीस लाख आठ सौ रुपये राशि प्राप्त हुई है. इसको प्रशासन ने सामान्य जाति, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए प्रखंडवार आवंटित कर दी गयी है. इसमें सामान्य जाति के लिए डीजल अनुदान मद में दो करोड़ बारह लाख छब्बीस हजार दो सौ रुपये की राशि आवंटित की है. वहीं अनुसूचित जाति के लिए डीजल अनुदान में 54 लाख 42 हजार 600 रुपये तथा अनुसूचित जनजाति के लिए डीजल अनुदान मद में 54 लाख 42 हजार रुपये की राशि आवंटित की गयी है.
प्रखंडों में उपावंटित हुआ डीजल अनुदान
प्रशासन ने डीजल अनुदान मद में सामान्य जाति के लिए दो करोड़ बारह लाख छब्बीस हजार दो सौ रुपये की राशि आवंटित की है, जिसको प्रखंडवार उपावंटित कर दी गयी है. इसमें आरा प्रखंड को 7 लाख 44 हजार 701 रुपये, बड़हरा को 2 लाख 72 हजार 16 रुपये, कोइलवर को 8 लाख 48 हजार 156, संदेश को 10 लाख 95 हजार 201, उदवंतनगर को 19 लाख 85 हजार 274, सहार को 14 लाख 62 हजार 646, अगिआंव को 15 लाख 7 हजार 239, पीरो को 29 लाख 52 हजार 47, तरारी को 25 लाख 97 हजार 304, चरपोखरी को 14 लाख 28 हजार 755, गड़हनी को 16 लाख 14 हजार 261, जगदीशपुर को 31 लाख 75 हजार 11, शाहपुर को 3 लाख 52 हजार 284 तथा बिहिया प्रखंड को 11 लाख 93 हजार 305 रुपये की राशि आवंटित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें