आरा : अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठी अांबेडकर आवासीय विद्यालय की छात्राओं की हालत बिगड़ने लगी है. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बता दें कि अपनी मांगों को लेकर अांबेडकर आवासीय विद्यालय की छात्राएं अनशन पर दो दिनों से बैठी हुई हैं,
जिसमें से आठ की हालत गंभीर बतायी जा रही है. छात्राओं का कहना है कि विद्यालय में कोई बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. इसको लेकर कई बार शिकायत भी की गयी, लेकिन अब तक कोई भी सुविधा बहाल नहीं हुई है. इससे बाध्य होकर अनशन पर बैठना पड़ा.