19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवंटन के अभाव में मार्च से पोषाहार बंद

जुलाई में दो माह के पोषाहार का आवंटन हुआ प्राप्त पर्यवेक्षिका व सेविका सहित कर्मियों का मार्च से नहीं मिल रहा वेतन आरा : भोजपुर जिले में संचालित 2174 आंगनबाड़ी केंद्रों में आवंटन के अभाव में मार्च से ही पोषाहार बंद है. ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्र के 96 लाभार्थी इसके लाभ से वंचित हो रहे […]

जुलाई में दो माह के पोषाहार का आवंटन हुआ प्राप्त

पर्यवेक्षिका व सेविका सहित कर्मियों का मार्च से नहीं मिल रहा वेतन
आरा : भोजपुर जिले में संचालित 2174 आंगनबाड़ी केंद्रों में आवंटन के अभाव में मार्च से ही पोषाहार बंद है. ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्र के 96 लाभार्थी इसके लाभ से वंचित हो रहे हैं. वहीं आइसीडीएस से संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों के समक्ष वेतन के लाले पड़े हुए हैं. सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका, सेविका व सहायिका को गत मार्च माह से आवंटन नहीं रहने के कारण वेतन नहीं मिल रहा है.
जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर मार्च, अप्रैल, मई व जून से पोषाहार बंद है लेकिन गत दिनों पोषाहार व वेतन मद में दो माह के लिए आवंटन प्राप्त हुआ है. आंगनबाड़ी केंद्र को प्रत्येक माह पोषाहार मद में 15,700 रुपये की राशि प्राप्त होती है. जो आंगनबाड़ी विकास समिति के खाते में जाती है.
कौन-कौन हैं लाभार्थी
आंगनबाड़ी केंद्र पर 96 लोग लाभार्थी होते हैं. इसमें छह माह से तीन वर्ष के 40 बच्चे, तीन वर्ष से छह वर्ष के 40 बच्चे, आठ गर्भवती महिला और आठ प्रसूति महिला शामिल हैं.
क्या कहते हैं डीपीओ
गत चार माह से पोषाहार मद में आवंटन नहीं था. लेकिन हाल में दो माह का आवंटन प्राप्त हुआ है. इसके आलोक में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार का वितरण शुरू है.
राहुल कुमार, डीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें