10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फौजी ने कहा, ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के समय मैं नासरीगंज में था

ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड सहित अपहरण, लूट व कई हत्याओं का है आरोपित चार दिनों की रेकी के बाद डीआइयू की टीम ने जमुई से धर दबोचा सीबीआइ और रोहतास पुलिस को फौजी की गिरफ्तारी की दी गयी सूचना सीबीआइ ने की पूछताछ, मिले अहम सुराग आरा : ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्या कांड के अनुसंधानकर्ता अजय कुमार […]

ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड सहित अपहरण, लूट व कई हत्याओं का है आरोपित

चार दिनों की रेकी के बाद डीआइयू की टीम ने जमुई से धर दबोचा
सीबीआइ और रोहतास पुलिस को फौजी की गिरफ्तारी की दी गयी सूचना
सीबीआइ ने की पूछताछ, मिले अहम सुराग
आरा : ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्या कांड के अनुसंधानकर्ता अजय कुमार के नेतृत्व में सीबीआइ की टीम ने नवादा थाने में नंदगोपाल पांडेय उर्फ फौजी से घंटों पूछताछ की. पूछताछ के दौरान सीबीआइ को ऐसे क्लू हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर सीबीआइ ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड के उद्भेदन की तरफ बढ़ रही है.
सीबीआइ सूत्रों की माने, तो ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्या कांड के अनुसंधान में पूर्व के सीडीआर और गुरुवार को हुई पूछताछ के आधार पर मामले को सुलझाने में कई सुराग हाथ लगे है. फौजी से सीबीआइ ने कई सवालों को लेकर क्रॉस वेरिफिकेशन भी किया. सीबीआइ टीम में अखिलेश सिंह, एके झा आदि शामिल थे. सीबीआइ के डीआइजी नवीन कुमार सिंह भी पूछताछ के लिए आरा पहुंचे़
ब्रह्मेश्वर हत्याकांड का मुख्य आरोपित है फौजी
सुर्खियों में हैं फौजी के 23 बड़े अापराधिक मामले
सुशील पाल, पकड़ी निवासी को बनारस में गोली मारी थी
दुर्गावती थाने के बैंक खजूर में लूट
1988 में बोकारो में राम मंदिर के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में लूट
केदुआ डीह (धनबाद) में बैंक डकैती
1988 : बराकर में सेंट्रल बैंक में लूट
1988 में ही ओबरा थाना अंतर्गत फुलन पांडेय की हत्या
1995:ललन सिंह की हत्या(सीवान)
सारण जिले के सारहा काला में एक व्यक्ति की हत्या.
रोहतास के नवाडीह में रामाधार यादव की हत्या
रोहतास जिले में ही सुरेश सोनार की हत्या
रोहतास में स्पिरिट कारोबारी राजकुमार की हत्या
डिहरी आरकेस्ट्रा में एक मंजिला छत से फायरिंग
बिक्रमगंज में मोटरसाइकिल लूट
आरा मिल्की मुहल्ला में मुजीब मियां की 1997 में हत्या
1988 में लालबाबू नेता की हत्या
1992 में भोजपुर में दिल्ली के एक फाइनेंसर जसबीर सिंह का अपहरण
आरा में अपने गुरु सिल्लू मियां की हत्या
आरा में ही अपराधकर्मी जुबेर अंसारी की हत्या
डिहरी में कांड संख्या 284/14
सासाराम में आर्म्स एक्ट के तहत 18/91
बिक्रमगंज में 52/91 के तहत आरोपित
बिक्रमगंज में ही 157/88 का आरोपित
चर्चित ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड का मुख्य आरोपित है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें