भाड़ा कर शहीद भवन से लेकर गये थे तिरोजपुर
Advertisement
अपराधियों ने चालक को अगवा कर लूटी स्काॅर्पियो
भाड़ा कर शहीद भवन से लेकर गये थे तिरोजपुर सीसीटीवी में कैद हुई वाहन लुटेरों की तसवीर आरा : जिले में एक बार फिर वाहन लूट गिरोह के सदस्य सक्रिय हो गये हैं. भाड़े पर वाहन कर सुनसान इलाका देख चालक से हथियार के बल पर वाहन लूट लेते हैं. ताजा मामला गजराजगंज ओपी से […]
सीसीटीवी में कैद हुई वाहन लुटेरों की तसवीर
आरा : जिले में एक बार फिर वाहन लूट गिरोह के सदस्य सक्रिय हो गये हैं. भाड़े पर वाहन कर सुनसान इलाका देख चालक से हथियार के बल पर वाहन लूट लेते हैं. ताजा मामला गजराजगंज ओपी से जुड़ा हुआ है. जहां वाहन लुटेरों ने चालक को अगवा कर नयी स्काॅर्पियो लेकर फरार हो गये. सोमवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में गजराजगंज ओपी पुलिस ने चालक को बरामद किया. चालक के हाथ-पैर बंधे हुए थे.
इसके बाद मामले का पता चला. चालक गुड्डू श्रीवास्तव की निशानदेही पर पुलिस घटना में शामिल लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है. सभी लुटेरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.
इस संबंध में गजराजगंज ओपी के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि रविवार को शहीद भवन के पास वाहन लूट गिरोह के सदस्यों ने एक स्काॅर्पियो भाड़े पर कर गजराजगंज ओपी के तिरोजपुर गांव के बरात में चलने को कहा. बरात में जाने के बाद 1 बजे रात में चालक से आरा चलने को कहा. इसी दौरान धमार गांव के पास हथियार का भय दिखा कर संदेश थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव वर्तमान में गिरिजा मोड़, आरा निवासी चालक गुड्डू श्रीवास्तव से वाहन लूट कर फरार हो गये. इस दौरान चालक द्वारा विरोध करने पर उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध कर खेत में फेंक दिया.
भाड़ा करते वक्त कैद हुई सीसीटीवी में लुटेरों की तसवीर
जिस वक्त लुटेरे चालक से वाहन भाड़ा पर कर रहे थे. उसी वक्त एक घर में लगी सीसीटीवी कैमरे में उनकी तसवीर कैद हो गयी. वीडियो फुटेज खंगालने के बाद पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है. गाड़ी कोइलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी राकेश कुमार सिंह की बतायी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement