19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गरमी पर भारी पड़ी आस्था

शोभायात्रा में दिखा सांप्रदायिक सौहार्द पीरो : अनुमंडल मुख्यालय में शुक्रवार को निकाली गयी रामनवमी जुलूस सह भव्य शोभा यात्रा में भीषण गरमी और लू को धता बताते हुए आस्था में डूबे हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. स्थानीय पड़ाव मैदान से निकाले गये इस भव्य शोभायात्रा में बाजे गाजे और हाथी घोड़ों के […]

शोभायात्रा में दिखा सांप्रदायिक सौहार्द

पीरो : अनुमंडल मुख्यालय में शुक्रवार को निकाली गयी रामनवमी जुलूस सह भव्य शोभा यात्रा में भीषण गरमी और लू को धता बताते हुए आस्था में डूबे हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.

स्थानीय पड़ाव मैदान से निकाले गये इस भव्य शोभायात्रा में बाजे गाजे और हाथी घोड़ों के साथ हजारों की संख्या में लोग जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए शहर के सभी प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया. नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, समाजसेवी अजीत राय, मदन स्नेही, दुर्गाराज, मनोज सुमन, दिलीप गुप्ता, शंकर कुमार उर्फ भोला आदि के नेतृत्व में शोभा यात्रा में शामिल हजारों लोगों के अलावा डीजे पर हो रहे जय श्रीराम के उद्घोष से पूरे दिन यहां का माहौल पूरी तरह राममय बन गया था. जुलूस सह शोभा यात्रा में हाथी, घोड़ा और ऊंटों के अलावा राम-जानकी, शिव-पार्वती, हनुमान, बानर सेना और रावण के अलावा कई अन्य झांकियां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी.

जुलूस में शामिल लोगों के लिए पेयजल आदि की व्यवस्था भी शहर के विभिन्न मार्गाें पर दर्जनों युवा कमेटियों द्वारा की गयी थी. इन जगहों पर बतासा और मुरब्बा तक की व्यवस्था की गयी थी. इधर जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से भी चाक -चौबंद व्यवस्था की गयी थी.

पीरो के अलावा जितौरा बाजार में भी भव्य रामनवमी जुलूस सह शोभायात्रा का आयोजन किया गया. एसडीओ सुमन कुमार और डीएसपी जेपी राय की मानिटरिंग में पीरो थानाध्यक्ष धीरेंद्र पांडेय ने शहर के विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया था. प्रशासन की ओर से जगह जगह दंडाधिकारियों की तैनाती भी की गयी थी. विधि व्यवस्था के नियंत्रण के लिए हसन बाजर, अगिआंव बाजार, तरारी, सिकरहटा और चौरी के थानाध्यक्षों को भी यहां तैनात किया गया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें