20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेश्वर के परिजनों से मिले केंद्रीय राज्यमंत्री

आरा/शाहपुर/बिहिया़ : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की हत्या के आठवें दिन शुक्रवार को भी शोक संतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना देने का सिलसिला जारी रहा़ शुक्रवार को केंद्रीय राज्य मंत्री गिरीराज सिंह ने ओझवलिया गांव पहुंचकर पीडि़त परिजनों से मिलकर भेंट की़ इस दौरान मंत्री के साथ अनेक नेता भी मौजूद थे़ पीडि़त […]

आरा/शाहपुर/बिहिया़ : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की हत्या के आठवें दिन शुक्रवार को भी शोक संतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना देने का सिलसिला जारी रहा़ शुक्रवार को केंद्रीय राज्य मंत्री गिरीराज सिंह ने ओझवलिया गांव पहुंचकर पीडि़त परिजनों से मिलकर भेंट की़ इस दौरान मंत्री के साथ अनेक नेता भी मौजूद थे़

पीडि़त परिजनों से मिलने के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भाजपा नेता की हत्या पूरी तरह से सरकार प्रायोजित है़ उन्होंने कहा कि इस हत्या में कुछ ऐसे सफेदपोश हैं जिनकी पहचान व पर्दे पर लाने के लिए सीबीआइ जांच जरूरी है़ उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पश्चिम बंगाल व केरल में राजनीतिक हत्या का दौर चल रहा है, वही दौर बिहार में नीतीश कुमार व लालू प्रसाद लाना चाह रहे हैं.

बिहार में जंगलराज हावी हो जाने की बात बताते हुए श्री सिंह ने कहा कि आज राज्य में व्यवसायियों, दलित महिलाओं व डॉक्टर दंपत्ति का अपहरण हो रहा है़ मंत्री ने बिहार की वर्तमान हालत को वर्ष 2005 के पहले से भी बदतर बताया़ मंत्री ने कहा कि भाजपा नेता की हत्या के बाद भी प्रशासन ने महज उनके घर पर हाउस गार्ड लगाया है, परन्तु कोई बॉडीगार्ड नहीं दिया जिससे परिजनों में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है.

इस अवसर पर एमएलसी संजय मयूख, गोह विधायक मनोज शर्मा, हिसुआ विधायक अनिल सिंह, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, पूर्व विधायक प्रेमरंजन पटेल, संजय सिंह टाइगर, चितरंजन शर्मा, शिवेश राम, नागेंद्र जी, हरेंद्र पांडेय, राजेंद्र तिवारी, कौशल विद्यार्थी, हाकिम प्रसाद समेत अनेक लोग मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें