19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी नहीं बनाने पर होगी कार्रवाई

आरा : जिला प्रशासन ने शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार लाने को लेकर प्रखंडों में पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित कराने को लेकर बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने का फरमान जारी किया है. इसको लेकर उप विकास आयुक्त इनायत खान ने जिला शिक्षा पदाधिकारी मेदो दास को एक पत्र भेजा है. डीडीसी […]

आरा : जिला प्रशासन ने शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार लाने को लेकर प्रखंडों में पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित कराने को लेकर बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने का फरमान जारी किया है. इसको लेकर उप विकास आयुक्त इनायत खान ने जिला शिक्षा पदाधिकारी मेदो दास को एक पत्र भेजा है.

डीडीसी ने डीइओ को भेजे गये पत्र में कहा है कि प्रखंडों में पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की उपस्थिति बायोमेट्रिक सिस्टम से बनाये जाना अनिवार्य होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी बायोमेट्रिक सिस्टम से सभी बीइओ हाजिरी बनाना शुरू करे, इसको हर हाल में अगले सप्ताह से सुनिश्चित कराये.

डीडीसी ने सभी बीडीओ को यह जांच करने का भी आदेश दिया है कि प्रखंडों में पदस्थापित बीइओ द्वारा बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनायी जा रही है या नहीं इससे संबंधित रिपोर्ट देना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निर्गत सर्टिफिकेट जिसमें यह स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए की बीइओ द्वारा बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज की जा रही है इसके आधार पर ही बीइओ का वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा.

बीडीओ द्वारा यदि बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी नहीं बनाये जाने की पुष्टि की जाती है तो संबंधित माह का वेतन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का नहीं मिलेगा. ऐसे में बीडीओ के बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाये जाने संबंधी प्रमाणपत्र निर्गत करने के बाद ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का वेतन निकासी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें