10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने तीन घंटे तक जाम रखा एनएच

कोइलवर : छठ में प्रशासन के उदासीन रवैये पर रविवार को लोगों का गुस्सा भड़क उठा. व्रतियों की असुविधा को लेकर कायमनगर में सुबह दस बजे के करीब सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतर आये. नदी-नहरों में पानी नहीं आने से आक्रोशित लोगों ने आरा-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन घंटे तक यातायात ठप कर दिया. सूखी […]

कोइलवर : छठ में प्रशासन के उदासीन रवैये पर रविवार को लोगों का गुस्सा भड़क उठा. व्रतियों की असुविधा को लेकर कायमनगर में सुबह दस बजे के करीब सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतर आये.

नदी-नहरों में पानी नहीं आने से आक्रोशित लोगों ने आरा-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन घंटे तक यातायात ठप कर दिया. सूखी सोराही नदी में इंद्रपुरी बराज से पानी छोड़े जाने पर शासन-प्रशासन ने चुप्पी साध रखा है.

यहां डेढ़ बजे तक सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगीं रहीं. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि छठ पूजा के मद्देनजर नदी में पानी के लिए चार दिन पूर्व आवेदन देकर डीएम से गुहार लगायी थी़ लेकिन जिलाधिकारी ने आस्था के इस पर्व पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी़.
ग्रामीणों ने बताया कि अगर प्रशासन व जनप्रतिनिधि हस्तक्षेप करते तो नदियों व नहरों में पानी छोड़ा जा सकता था़ ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे आमलोगो के आस्था को दरकिनार करते हुए सोन नद में बालू उत्खनन में लगे मषीनों व ट्रको की ज्यादा चिंता थी़ साथ ही बताया कि अगर इंद्रपुरी से पानी छोड़ा जाता तो सोन नद में मषीनें डूब जाती़ इसी कारण से छठ पर्व पर भी पानी छोड़वाना उचित नहीं समझा़
सड़क जाम की सूचना पर कोइलवर थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी ने कायमनगर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाया और रास्ता खुलवाया. इधर तीन घंटे तक मुख्य मार्ग के जाम होते ही दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी़ं जिसमें कई छठव्रती भी फंसे रहे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें