Advertisement
दो गांवों में वोट का बहिष्कार
आरा कार्यालय : भोजपुर की सात विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. तरारी के विशंभरपुर के बूथ संख्या 134 के वोटरों ने सड़क की मांग को लेकर वोट का बहिष्कार किया. 1100 वोटरों में से केवल चार ने वोट डाले. आरा के रामपुर सनदिया बूथ पर बोगस वोटिंग को […]
आरा कार्यालय : भोजपुर की सात विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. तरारी के विशंभरपुर के बूथ संख्या 134 के वोटरों ने सड़क की मांग को लेकर वोट का बहिष्कार किया.
1100 वोटरों में से केवल चार ने वोट डाले. आरा के रामपुर सनदिया बूथ पर बोगस वोटिंग को लेकर हंगामा हुआ. आरा के किन्नरों ने भी वोट डाले. संदेश के उदवंतनगर के तीन मतदान केंद्रों पर करीब एक घंटे देर से मतदान शुरू हुआ. नदियों में सुरक्षा बल मोटर वोट से, तो दियारा इलाके में अश्वरोही पुलिस बल ने सुरक्षा की जिम्मेवारी संभाली. तकनीकी खराबी के कारण मॉक पॉल के दौरान 14 इवीएम मशीन बदले गये.
मतदान के दौरान प्रक्रिया बाधित करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. जगदीशपुर के पलिया गांव में भी विकास के मुद्दे पर वोट का बहिष्कार हुआ. जगदीशपुर के एक निर्दलीय प्रत्याशी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 138 पर करीब एक घंटा तक इवीएम मशीन खराब रहा. कहीं से कोई हिंसक झड़प की सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement