Advertisement
केन बम व डेटोनेटर के साथ नक्सली गिरफ्तार
आरा. पुलिस ने दो दिनों पूर्व पकड़े गये एमसीसी के एरिया कमांडर छेदी पासवान की निशानदेही पर दो अन्य नक्सलियों संदेश के फुलाड़ी से सोनाधारी यादव व अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नुरपुर गांव के राम बाबू चौधरी को छापेमारी कर धर दबोचा. इसी दौरान नुरपुर गांव स्थित सोन नद के किनारे गड्डे में डाल कर […]
आरा. पुलिस ने दो दिनों पूर्व पकड़े गये एमसीसी के एरिया कमांडर छेदी पासवान की निशानदेही पर दो अन्य नक्सलियों संदेश के फुलाड़ी से सोनाधारी यादव व अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नुरपुर गांव के राम बाबू चौधरी को छापेमारी कर धर दबोचा. इसी दौरान नुरपुर गांव स्थित सोन नद के किनारे गड्डे में डाल कर रखे गये छह डेटीनेटर, पांच केन बम, एक कट्टा, दो सिलिंडर बम और एक क्वायल तार बरामद किये गये.
पुलिस की स्पेशल टीम का नेतृत्व एएसपी अभियान कर रहे थे.
पुलिस थानों को उड़ाने की थी साजिश
पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पकड़े गये तीनों नक्सली छेदी पासवान, सोनाधारी यादव व राम बाबू चौधरी के साथ फरार टाइगर की योजना की थी कि जब्त किये गये केन बम डेटोनेटर, सिलिंडर बम की सहायता से विधानसभा चुनाव में पुलिस बल तथा थानों की उड़ाने की साजिश रची गयी थी. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों नक्सलियों ने इस बात को स्वीकारा.
सिर्फ फरार नक्सली टाइगर ही करता था बम प्लांट
पकड़ने गये नक्सलियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि बम लगाने की जानकारी सिर्फ टाइगर उर्फ अंकित को ही है. यदि कहीं बम विस्फोट करने की योजना बनती, तो टाइगर ही आकर बम को उस जगह पर प्लांट करता, जहां से सटीक निशाना बैठ सकता था. पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा ने बताया कि छेदी पासवान, सोनाधारी यादव व राम बाबू चौधरी नक्सलियों ने पूछताछ के दौरान इस बात को बताया कि टाइगर ने ही औरंगाबाद से लाकर बम व विस्फोट करनेवाला सामान दिया था. टाइगर उर्फ अंकित ने ही चरपोखरी के कथराई गांव के समीप पुल के नीचे बम प्लांट किया था ताकि उस समय हो रहे एमएलसी हो रहे चुनाव के दौरान बम विस्फोट किया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement