आरा: रमना मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्रियों व बिहार के नेताओं को बोलने का मौका नहीं मिला. सिर्फ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ही अपनी बातों को रख सके.
हालांकि प्रधानमंत्री के आने के पहले स्थानीय सांसद राज कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए नारे भी लगवाये. सांसद प्रधानमंत्री के आगमन का अप-टू-डेट जानकारी भी लोगों को मंच के माध्यम से देते रहे. मंच पर उपस्थित राज्यपाल रामनाथ कोविंद,
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, राधा मोहन सिंह, धर्मेद्र प्रधान, बिहार सरकार के मंत्री राजीव रंजन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव, गिरिराज सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, सांसद अश्विनी चौबे एवं विधान सभा उपाध्यक्ष सह आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित थे. जो समयाभाव के कारण लोगों को संबोधित नहीं कर सके.