19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच के बाद सभी बच्चे मिले स्वस्थ

विद्यालय में मध्याह्न् भोजन खाने से 72 बच्चों के बीमार होने की अफवाह जगदीशपुर/आरा : प्रखंड क्षेत्र के कौरा मठिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मध्याह्न् भोजन में छिपकली होने के हल्ला के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. विद्यालय के विद्यार्थियों की तबीयत बिगड़ने लगी. अभिभावकों द्वारा सभी बच्चों को झाड़-फूंक के लिए हरिगांव […]

विद्यालय में मध्याह्न् भोजन खाने से 72 बच्चों के बीमार होने की अफवाह
जगदीशपुर/आरा : प्रखंड क्षेत्र के कौरा मठिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मध्याह्न् भोजन में छिपकली होने के हल्ला के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. विद्यालय के विद्यार्थियों की तबीयत बिगड़ने लगी. अभिभावकों द्वारा सभी बच्चों को झाड़-फूंक के लिए हरिगांव ले जाया गया.
इस बात की सूचना तत्काल एसडीओ बालमुकुंद प्रसाद को मिलने के बाद एसडीओ द्वारा सभी छात्रों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया, जहां एडिसनल एसपी राजेश कुमार, सीएस एसके अमन, बीडीओ, थानाध्यक्ष, प्रबंधक केके दूबे की उपस्थिति में चिकित्सकों ने छात्रों का इलाज किया. लगभग 72 विद्यार्थी इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. जांच व इलाज के बाद चिकित्सकों ने सभी विद्यार्थियों को स्वस्थ होने की बात बतायी.
बाद में सिविल सजर्न एसके अमन ने जांच रिपोर्ट के उपरांत बताया कि जांच में जहरीले पदार्थ का कोई भी अंश नहीं पाया गया. अभिभावकों ने बताया कि इस बात की शिकायत कई बार वरीय पदाधिकारियों से भी की गयी है, लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं की गयी है. वहीं शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार मंटू के नेतृत्व में अस्पताल पहुंच कर विद्यार्थियों से मिले तथा सभी बच्चों को स्वस्थ होने की बात बताते हुए साजिश के तहत अफवाह फैलाने की बात बतायी. प्रतिनिधि मंडल ने उच्चस्तरीय जांच की मांग उपस्थित पदाधिकारियों से की.
चखनी पंजी का नहीं होता सही पालन
विद्यालय के रसोइयां शांति देवी ने विद्यालय में बननेवाले मध्याह्न् भोजन, चावल गंदा होने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि खाना बनाने के बाद स्वयं चख कर देखे हैं, जबकि अन्य कोई शिक्षक द्वारा खाना नहीं चखने की बात बतायी.
आक्रांत बच्चों से मिले विधान पार्षद
घटना की सूचना पाकर विधान पार्षद हुलास पांडेय अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर छात्र-छात्राओं व अभिभावकों से मिल कर जानकारी ली. इस दौरान अभिभावकों ने विद्यालय में बननेवाले भोजन में गंदगी होने की बात बतायी गयी. विधान पार्षद हुलास पांडेय ने दोषियों पर कार्रवाई करने की बात पदाधिकारियों से कही.
क्या कहते हैं डीसीएलआर
अनुमंडलीय भूमि उपसमाहर्ता कुमार रवींद्र ने बताया कि चावल और विद्यालय में बने हुए खाने का सेंपल जांच के लिए पटना लैब में भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें