Advertisement
होमगार्ड के साथ विधायक ने भी दी अपनी गिरफ्तारी
आरा : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर गृहरक्षकों ने आंदोलन के तीसरे चरण में जेल भरो अभियान को सफल बनाया. जिलाध्यक्ष नंद कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों गृहरक्षकों ने होम गार्ड लाइन से जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां चौराहे को जाम किया गया. जेल भरो अभियान के समर्थन में […]
आरा : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर गृहरक्षकों ने आंदोलन के तीसरे चरण में जेल भरो अभियान को सफल बनाया. जिलाध्यक्ष नंद कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों गृहरक्षकों ने होम गार्ड लाइन से जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां चौराहे को जाम किया गया.
जेल भरो अभियान के समर्थन में जगदीशपुर विधायक भाई दिनेश भी चौराहे पर बैठ गये.लगभग एक घंटा बाद प्रशासन के आने पर नवादा थाना पहुंच कर गृहरक्षकों के साथ विधायक भाई दिनेश ने भी गिरफ्तारी दी. विधायक ने कहा कि गृहरक्षकों की मांग जायज है, जब तक मांगे पूरी नहीं होती हम इनके साथ है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से बात कर इनकी समस्याओं से अवगत करायेंगे. बता दें की जेल भरो अभियान कार्यक्रम के तहत लगभग 300 गृहरक्षकों ने गिरफ्तारी दी, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया. रिहा होने के बाद जिलाध्यक्ष नंद कुमार सिंह ने कहा कि आंदोलन को तेज किया जायेगा.
अगले दिन भी गृहरक्षक गिरफ्तारी देंगे. सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई शुरू हो गयी है. इस मौके पर मनोज कुमार सिंह, निर्मल सिंह, लाल बहादुर सिंह, राम जी सिंह, कलामुद्दीन, विनोद कुमार श्रीवास्तव, सियाराम सिंह, सत्य प्रकाश सिंह,रामेश्वर सिंह, रामजी राय, मनेजर सिंह आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement