आरा/संदेश : जिले के संदेश थाना क्षेत्र के चेला गांव में मंगलवार को आयी आंधी-पानी और ओलावृष्टि के कारण ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक चेला गांव निवासी 40 वर्षीय अरुण राम बताया जा रहा है, जो लाल बिहारी राम का पुत्र था. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया.
Advertisement
ठनका गिरने से युवक की मौत, कोहराम
आरा/संदेश : जिले के संदेश थाना क्षेत्र के चेला गांव में मंगलवार को आयी आंधी-पानी और ओलावृष्टि के कारण ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक चेला गांव निवासी 40 वर्षीय अरुण राम बताया जा रहा है, जो लाल बिहारी राम का पुत्र था. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. […]
जानकारी के अनुसार मंगलवार को अरुण राम शौच करने के लिए खेत में गया था. उसी समय आंधी व बारिश शुरू हो गयी, जिसमें वह फंस गया. इसी क्रम में ठनका गिरने से वह बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन चीखने और चीत्कार मारने लगे.
स्थानीय थानाध्यक्ष सुदेह कुमार मौके पर पहुंच गये और शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल में भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों को संदेश बीडीओ बिंदू प्रसाद, संदेश सीओ बच्चा प्रसाद चौधरी ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिये तथा आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख एवं श्रम विभाग द्वारा मिलनेवाली सहायता को दिलाने का परिवार को भरोसा दिलाया.
पति की मौत के बाद पत्नी और बच्चों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल : अरुण राम को दो लड़का जितेंद्र तथा भुपेंद्र हैं. वहीं पांच लड़कियां हैं, जिनमें ज्ञांति, दुर्गा, गुड़िया, पुष्पा एवं खुशी हैं. दो लड़कियों की शादी हो चुकी है. बड़ा बेटा जितेंद्र दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है. वहीं दूसरा भुपेंद्र इंटर में पढ़ता है. पिता की मौत के बाद बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पत्नी बुचिया देवी बेहोश हो जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement