22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोत्साहन राशि के लिए हंगामा

आरा/तरारी : भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड कार्यालय का जीविका दीदियों ने बुधवार को कार्यालय का घेराव कर जमकर बवाल मचाया. इस दौरान घंटों अफरातफरी का माहौल कायम रहा. जीविका दीदियों ने आरोप लगाया कि कर्ज लेकर शौचालय का निर्माण कराया गया है. अब बिचौलिये 2 से लेकर 6 हजार तक अवैध वसूली कर रहे […]

आरा/तरारी : भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड कार्यालय का जीविका दीदियों ने बुधवार को कार्यालय का घेराव कर जमकर बवाल मचाया. इस दौरान घंटों अफरातफरी का माहौल कायम रहा.
जीविका दीदियों ने आरोप लगाया कि कर्ज लेकर शौचालय का निर्माण कराया गया है. अब बिचौलिये 2 से लेकर 6 हजार तक अवैध वसूली कर रहे हैं. छह माह से कार्यालय में आवेदन जमा कर लोग चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है.
मोआपखुर्द पंचायत की सहियारा निवासी चिंता देवी, चंद्रावती देवी, रजिया खातून, सलमा बेगम सहित दर्जनों महिलाओं ने कहा कि छह से भी पहले जीविका के माध्यम से 10 हजार रुपये ब्याज पर कर्ज लेकर अपने घरों में शौचालय का निर्माण करा लिया.
उसी समय प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन जमा किया. जल्द कर्ज चुकता करने के लालच में बिचौलियों को दो हजार रुपये भी दिये. लेकिन अब तक हम सभी के खाते में प्रोत्साहन राशि जमा नहीं करायी गयी.
बाध्य होकर कार्यालय के चक्कर काटने के लिए मजबूर होना पड़ा है. संबंधित अधिकारियों से कर्ज के हवाला देते हुए बार-बार गुहार लगाने के बाद भी प्रोत्साहन राशि जमा करने में टाल-मटोल किया जा रहा है. आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करने वाले में अजय राम, शकुंतला देवी, चंद्रावती देवी, बबीता देवी, रूबिया खातून ,करमु निशा, सीमा देवी, अमित कुमार, बसंती देवी प्रमुख थीं.
वहीं इंदु कुंवर, संगीता कुंवर, मीना कुंवर ने कहा कि वर्षों पूर्व लक्ष्मीबाई पेंशन योजना के तहत आवेदन करने के बाद भी अभी तक पेंशन स्वीकृत नहीं की गयी. खाने-पीने का लाले पड़े हुए हैं. इस संबंध में बीडीओ अभिषेक चंदन ने कहा कि जीविका से कर्ज लेकर शौचालय का निर्माण कराने वाले लाभुकों की सूची जीविका के बीटीएम से मांगी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें