आरा : भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौशिक दुलारपुर गांव में सर्पदंश से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी. घटना सोमवार की देर रात्रि की है. परिवार के सभी सदस्य सोये हुए थे, तभी विषैले सर्प ने डस लिया. इस घटना में कौशिक दुलारपुर गांव निवासी राजेश यादव, उसका 10 वर्षीय पुत्र विष्णु तथा आठ वर्षीय पुत्री अंशु की मौत हुई है. घटना से गुस्साये लोगों ने शव के साथ आरा-बक्सर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये.
इसी क्रम में विषैले सर्प ने डस लिया. घटना के बाद परिजनों ने सभी को झाड़-फूंक कराने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के अमवा सत्ती स्थान लेकर चले गये, जहां उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुई. वहां से लौटने के क्रम में तीनों की मौत हो गयी. बाद में परिजनों ने तीनों को सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव को लेकर चले गये. इस घटना से पूरे परिवार सदमे में है. घर में कोहराम मच गया. गांव में भी घटना को लेकर मातम पसर गया.