19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान की हत्या से आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

आरा/तरारी : ईमादपुर थाना क्षेत्र के जगजीवनापुर गांव में शुक्रवार की देर रात हुई एक किसान की गोली मारकर हत्या के मामले में आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह पीरो- बिहटा पथ को विसुनपुरा गांव के समीप सड़क जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग तथा मृतक के आश्रितों […]

आरा/तरारी : ईमादपुर थाना क्षेत्र के जगजीवनापुर गांव में शुक्रवार की देर रात हुई एक किसान की गोली मारकर हत्या के मामले में आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह पीरो- बिहटा पथ को विसुनपुरा गांव के समीप सड़क जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग तथा मृतक के आश्रितों को मुआवजे दिलाने की मांग कर रहे थे. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया, जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी, लगभग दो घंटे तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. बाद में ईमादपुर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, एसडीओ सुनील कुमार, बीडीओ सुनील कुमार गौतम तथा सीओ जय प्रकाश मिश्रा के पहुंचने के बाद तथा आश्वासन दिये जाने, पारिवारिक लाभ के रूप में 20 हजार रुपये की राशि देने के बाद जाम समाप्त हुआ.

इस संबंध में मृतक शिवबचन यादव के दामाद बहादुर यादव के बयान पर छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. बता दें कि शुक्रवार की देर रात मृतक शिववचन यादव गांव के ही एक शहीद स्मारक के चबूतरे पर बैठे हुए थे, तभी हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

घटना के बाद गांव में तनाव पैदा हो गया है. पुलिस एहतियात के तौर पर मौके पर कैंप कर रही है.
दामाद के बयान पर छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
मृतक शिववचन यादव के दामाद रोहतास जिले के बघैला थाना क्षेत्र के कुसहर गांव निवासी बहादुर यादव के बयान पर गांव के छह लोगों को नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें अगस्त कुमार उर्फ लकड़ू, जितेंद्र कुमार महतो, रामजी महतो, धनंजय कुमार महतो, अर्जुन महतो तथा दिनेश महतो को नामजद किया गया है. पुलिस इनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें