23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में चचेरे भाइयों ने भाई की चाकू गोदकर की हत्या

एक कट्ठा जमीन को लेकर 10 वर्षों से चल रही थी लड़ाई आरा : भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग मुहल्ले में शुक्रवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर चचेरे भाइयों ने चाकू से गोद कर भाई की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग घर छोड़कर फरार […]

एक कट्ठा जमीन को लेकर 10 वर्षों से चल रही थी लड़ाई

आरा : भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग मुहल्ले में शुक्रवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर चचेरे भाइयों ने चाकू से गोद कर भाई की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गये. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की सहायता से जख्मी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक मौलाबाग निवासी कुमार सत्येंद्र कश्यप बताया जाता है, जो स्व कामेश्वर कश्यप का पुत्र है. मृतक सहारा इंडिया कंपनी में एजेंट का काम करता था. बताया जा रहा है कि एक कट्ठे जमीन को लेकर विगत 10 वर्षों से लड़ाई चली आ रही थी. इस मामले को लेकर पूर्व में कई बार झगड़ा भी हो चुका है.
घटना के आरोपित मारपीट के मामले में जेल भी जा चुके हैं. बावजूद इसकी जमीन की लड़ाई चलती रही. मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी राधा देवी ने बताया कि मकान को लेकर अक्सर लड़ाई हुआ करती थी. पटिदारों के साथ जमीन को लेकर ही विवाद चला आ रहा है. शुक्रवार की शाम इसी को लेकर चचेरे भाई मनोज, दीपू व दीलीप के साथ पहले तुतु मैं मै हुई बाद में उन लोगों द्वारा मेरे पति को चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. मृतक के शरीर पर दो चाकू लगने के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.
पति की मौत के बाद बेहोश कर गिर पड़ी राधा: मारपीट में जख्मी सत्येंद्र को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जैसे ही डॉक्टर ने मृत घोषित किया पति की मौत की खबर पाते ही राधा बेहोश होकर गिर पड़ी. हालांकि आस- पास के लोग राधा को ढाढ़स बंधा रहे थे .
दो बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया
मृतक को दो बच्चे है. बेटा बंटी और बेटी शीला है. दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया सदा के लिए उठ गया. घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे बच्चे अपने पिता के शव से लिपट कर रो रहे थे. उन्हें यह भी नहीं पता था कि पिता की मौत हो गयी. बच्चे बार- बार पिता को जगा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें