20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर थाना क्षेत्र के धरहरा के समीप हुआ हादसा

आरा : नगर थाना क्षेत्र के धरहरा के समीप बुधवार की दोपहर आरा से चांदी जा रहे एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उसमें सवार मैट्रिक की छात्रा समेत चार लोग जख्मी हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद ऑटोचालक भागने में सफल रहा. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की […]

आरा : नगर थाना क्षेत्र के धरहरा के समीप बुधवार की दोपहर आरा से चांदी जा रहे एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उसमें सवार मैट्रिक की छात्रा समेत चार लोग जख्मी हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद ऑटोचालक भागने में सफल रहा. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी.

स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में गंभीर रुप से जख्मी मैट्रिक की छात्रा ऊर्जा कुमारी बतायी जाती है जो संदेश थाना क्षेत्र के चिल्हौस गांव की निवासी सहबीर पासवान की पुत्री है, जबकि इस घटना में छात्रा की बुआं जमीरा निवासी सिरांजो देवी तथा अंजली कुमारी जख्मी हो गयी. इस घटना में अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज अलग-अलग जगहों पर कराया जा रहा है. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.

बताया जा रहा है कि मंगलवार को परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रा अपने बुआ के गांव जमीरा चली गयी. बुधवार को वह कपड़े की खरीदारी करने अपने बुआ के साथ आरा आयी हुई थी. सामान खरीदकर वह ऑटो पर सवार होकर जमीरा जा रही थी. इसी क्रम में धरहरा के समीप अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया, जिससे उसमें सवार यात्री जख्मी हो गये. घटना की सूचना पाकर छात्रा के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये जहां छात्रा का इलाज चल रहा है. बताया दें कि छात्रा व उसके बुआ का हाथ टूट गया है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस भी पहुंच गयी और ऑटो को जब्त कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें