आरा : नगर थाना क्षेत्र के धरहरा के समीप बुधवार की दोपहर आरा से चांदी जा रहे एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उसमें सवार मैट्रिक की छात्रा समेत चार लोग जख्मी हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद ऑटोचालक भागने में सफल रहा. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी.
स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में गंभीर रुप से जख्मी मैट्रिक की छात्रा ऊर्जा कुमारी बतायी जाती है जो संदेश थाना क्षेत्र के चिल्हौस गांव की निवासी सहबीर पासवान की पुत्री है, जबकि इस घटना में छात्रा की बुआं जमीरा निवासी सिरांजो देवी तथा अंजली कुमारी जख्मी हो गयी. इस घटना में अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज अलग-अलग जगहों पर कराया जा रहा है. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.