नवादा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप हुई घटना, भाग रहे उच्चकों को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा
Advertisement
वृद्ध का बैग काट कर उड़ा लिये एक लाख 35 हजार रुपये
नवादा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप हुई घटना, भाग रहे उच्चकों को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा लड़की के शादी के लिए पैसे निकाल कर जा रहा था वृद्ध आरा : नवादा थाना क्षेत्र के सरदार पटेल बस पड़ाव में सोमवार की दोपहर बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे एक वृद्ध से […]
लड़की के शादी के लिए पैसे निकाल कर जा रहा था वृद्ध
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के सरदार पटेल बस पड़ाव में सोमवार की दोपहर बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे एक वृद्ध से उचक्कों ने 1 लाख 35 हजार रुपये उड़ा दिये. घटना को अंजाम देने के बाद उचक्के भाग निकले. हालांकि भाग रहे एक उचक्कों को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया आरोपित पटना जिले के दुल्हीन बाजार थाना क्षेत्र के रानी तालाब का रहनेवाला अरविंद कुमार यादव बताया जाता है, जिसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.बताया जा रहा है कि चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव निवासी जीतन राय अपनी पुत्री की शादी के लिए जेल रोड स्थित एसबीआई बैंक से 1 लाख 35 हजार रुपये निकाल कर अपने गांव जा रहा था.
जैसे ही बस स्टैंड के समीप वह पहुंचा. बस में काफी भीड़ थी. इसी का फायदा उठाकर उचक्के बैग से भरा पैसा लेकर भाग निकले. वृद्ध द्वारा जब हो- हल्ला किया गया तो भाग रहे उचक्के में से एक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, लेकिन दूसरा पैसा लेकर भागने में सफल रहा, जिसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. घटना की सूचना पाकर नवादा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और छानबीन शुरू कर दी गयी. हिरासत में लिये गये आरोपित से पूछताछ की जा रही है.
बैंक से ही पैसा निकालने के बाद पीछे पड़ गये थे उचक्के : वृद्ध ने आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि बैंक से ही पीछे लाग गइल रहन स. हम पइसा निकाल के चलनी है त ओहनी के कैसे मालूम की हमार बेगवे में पइसा बा. हमार त दूनिया लूट गइल. अब बेटी के विवाह कैसे करब.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement