भोजपुर : बिहार के भोजपुर जिले मेंरविवारको एक बस अनियंत्रित होकरपलट गयी. हादसे में महिलासमेत दो लोगों के मौत की खबरहै. जबकि लगभग दो दर्जन लोग घायल हुए हैं. जिन्हें शाहपुर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. घायलों में तीन की हालत गंभीरबतायीजा रही है.
घटना शाहपुर के बहोरनपुर ओपी के बहोरनपुर बांध की है. जहां दामोदरपुर से पीरो जा रही ज्योति बस अनियंत्रित होकर बांध से नीचे गिर गयी. हादसे में शाहपुर प्रखंड के दामोदरपुर पंचायत के भूसहुला गांव निवासी स्व. राम सिद्ध तिवारी के पुत्र राजकुमार तिवारी कि घटनास्थल पर ही मौत होगयी. वहीं हादसे की शिकार उमाशंकर ठाकुर की पत्नी देवंती देवी की भी मौत हो गयी है. हादसे में बस के चालक सहितकरीबदो दर्जन लोग घायल हो गये. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां मामूली रूप से घायल यात्रियों का प्राथमिक इलाज कर उन्हें वापस घर भेज दिया गया.