चार घंटे तक बंधक रहे छात्र, बीडीओ के आने के बाद मामला हुआ शांत
Advertisement
छात्रों के हिस्से का शिक्षकों ने खाया अंडा, हंगामा
चार घंटे तक बंधक रहे छात्र, बीडीओ के आने के बाद मामला हुआ शांत तरारी : छात्रों के हिस्से का अंडा शिक्षकों के खाने पर छात्र भड़क गये और स्कूल में जमकर हंगामा शुरू कर दिया. अंडा की मांग कर रहे छात्रों को दुर्गपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने जमकर पीटा और चार घंटे […]
तरारी : छात्रों के हिस्से का अंडा शिक्षकों के खाने पर छात्र भड़क गये और स्कूल में जमकर हंगामा शुरू कर दिया. अंडा की मांग कर रहे छात्रों को दुर्गपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने जमकर पीटा और चार घंटे तक स्कूल में बंधक बनाये रखा. मौके पर पहुंचे प्रभारी बीडीओ संजीव कुमार और ग्रामीणों के सहयोग से छात्रों को शिक्षकों के कब्जे से मुक्त कराया गया. स्कूल की हेडमास्टर का कहना है कि अंडा कम हो गया था, तो छात्रों को रुपये दिये जा रहे थे. छात्र रुपये लेने पर राजी नहीं हुए और हंगामा करने लगे. स्कूल को बदनाम करने की नीयत से छात्र खुद ही कमरे में बंद हो गये. छात्रों का कहना है कि स्कूल के शिक्षक समय पर नहीं आते हैं और पहले ही चले जाते हैं.
मंगाये गये अंडों में अधिकतर शिक्षक ही खा गये और छात्रों को नहीं दिया गया. नाराज छात्रों ने हंगामा किया तो शिक्षकों ने मारपीट कर स्कूल में बंद कर दिया.
बंद कमरे में से छात्रों को हल्ला सुनकर अभिभावक और बीडीओ पहुंचे तक जाकर मामला शांत हुआ और छात्रों को बंद कमरे से बाहर निकाला गया. इस स्कूल में 150 छात्रों का नामांकन है और 75 छात्र उपस्थित थे. 30 अंडा कम पड़ गया तो छात्रों ने हंगामा मचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement