आरा : एक नवंबर से ट्रेनों की नयी समय-सारिणी लागू हो जायेगी. इसके साथ ही पैसेंजर ट्रेनों की राह भी आसान हो जायेगी. पटना-मुगलसराय रेलखंड पर चलनेवाली पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव में कटौती रेलवे द्वारा की जा रही है. समय में कटौती होने से गाड़ियां जल्दी अपने गंतव्य तक पहुंच जायेंगी. यही नहीं कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ जायेगी.
Advertisement
पटना-मुगलसराय रेलखंड पर ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार
आरा : एक नवंबर से ट्रेनों की नयी समय-सारिणी लागू हो जायेगी. इसके साथ ही पैसेंजर ट्रेनों की राह भी आसान हो जायेगी. पटना-मुगलसराय रेलखंड पर चलनेवाली पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव में कटौती रेलवे द्वारा की जा रही है. समय में कटौती होने से गाड़ियां जल्दी अपने गंतव्य तक पहुंच जायेंगी. यही नहीं कुछ एक्सप्रेस […]
हाल ही में पटना-मुगलसराय रेलखंड पर ट्रेनों की अधिकतम स्पीड को 110 से बढ़ाकर 130 किलोमीटर प्रतिघंटे करने का एलान किया गया है. हालांकि 130 किलोमीटर की रफ्तार से केवल एलएचबी रैक की ट्रेनें ही चल पायेंगी. रेलवे की नयी समय सारिणी भी तैयार कर ली गयी है. फिलहाल ट्रेनें पुरानी समय-सारिणी के अनुसार चल रही हैं. पैसेंजर ट्रेनों से आने-जाने में लोगों का पूरा दिन लग जाता है.
इसी वजह से पैसेंजर ट्रेनों को लेकर स्थानीय लोगों में उदासीनता बढ़ती जा रही है. ऐसे में उनकी रफ्तार को बढ़ाने के लिए छोटे स्टेशन और हाल्टों पर होनेवाले ठहराव में कटौती की जा रही है.
अक्तूबर के बदले नवंबर में लागू हो रही समय सारणी : जनप्रतिनिधियों और आम जनता की मांग के आधार पर और आवश्यकतानुसार रेलवे प्रत्येक वर्ष ट्रेनों की समय-सारिणी निर्धारित करता है. इसके लिए आमलोगों से अहम सुझाव भी मांगे जाते हैं. समय- सारिणी एक अक्तूबर से 30 सितंबर तक लागू रहती है, लेकिन इस वर्ष नयी समय-सारिणी एक माह बाद लागू होने जा रही है. विभाग के जानकारों का कहना है कि इस वर्ष समय-सारिणी समय से पूरी नहीं हो सकी थी. पहले तो रेलवे उसे 16 अक्तूबर से लागू करनेवाला था, लेकिन बाद में एक नवंबर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement