20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजाना लग रहा जाम

बिहिया : नगर के राजा बाजार चौक स्थित मेन रोड में अवैध ऑटो स्टैंड के कारण लोगों को रोजाना जाम से जूझना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि ऑटो चालक सवारियों को अपने वाहन पर बैठाने को लेकर बीच सड़क पर ही ऑटो को खड़ा कर देते हैं, जिससे अन्य वाहनों की कौन कहे […]

बिहिया : नगर के राजा बाजार चौक स्थित मेन रोड में अवैध ऑटो स्टैंड के कारण लोगों को रोजाना जाम से जूझना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि ऑटो चालक सवारियों को अपने वाहन पर बैठाने को लेकर बीच सड़क पर ही ऑटो को खड़ा कर देते हैं, जिससे अन्य वाहनों की कौन कहे पैदल चलनेवालों को भी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.
नो इंट्री के बावजूद बाजार में कर रहे प्रवेश : बिहिया-जगदीशपुर मार्ग स्थित रेल क्राॅसिंग संख्या 53ए पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा मेन रोड में नो इंट्री लगायी गयी है.
वाहनों का आवागमन डाकबंगला चौक व पावर सब स्टेशन के समीप से डायवर्सन सड़क होते हुए पश्चिमी रेल क्राॅसिंग से वाहनों का आवागमन चल रहा है. प्रशासन द्वारा लगाये गये नो इंट्री की धज्जियां उड़ाते हुए वाहनों विशेषकर ऑटोचालकों द्वारा बाजार में प्रवेश किया जा रहा है, जिससे आरओबी निर्माण में बाधा उत्पन्न होने के अलावा सड़क जाम से आवागमन में भी लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. पूर्व में नप प्रशासन व स्थानीय थाना द्वारा नो इंट्री का उल्लंघन करने के मामले में कई ऑटोचालकों पर जुर्माना लगाया गया था, जिससे ऑटोचालक समेत अन्य वाहन बाजार में प्रवेश नहीं कर रहे थे, परंतु विगत एक माह से अधिक समय से नप प्रशासन व स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता से लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है.
नप प्रशासन द्वारा वाहन पड़ाव शुल्क वसूले जाने के बावजूद जगह निर्धारित नहीं करने के कारण नगर के मेन रोड, कटेया रोड, स्टेशन रोड, नवोदय रोड, मेला रोड में सड़क पर ही वाहन पड़ाव चल रहे हैं.
वहीं आॅटोचालकों का कहना है कि नप कार्यालय को वाहन पड़ाव का शुल्क देने के बावजूद अब तक उन्हें वाहन पड़ाव का स्थल निर्धारित नहीं हो पाया है, जिससे सड़क पर वाहन लगाना उनकी मजबूरी है. ऑटोचालकों द्वारा सड़क पर ऑटो लगाये जाने को लेकर आमलोगों व ऑटोचालकों में अक्सर ही मारपीट की नौबत उत्पन्न हो जा रही है, फिर भी स्थानीय प्रशासन इस ओर से बेखबर बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें