Advertisement
चार व छह को होनेवाली परीक्षा स्थगित की
कदाचार की वायरल तस्वीरों को लेकर शिक्षा विभाग के तेवर भी हैं तल्ख अब 22 और 25 सितंबर को सख्ती के साथ ली जायेगी परीक्षा 20 सितंबर को होगी एक सितंबर के रद्द विषय की परीक्षा सहायक विषयों की परीक्षा रहेगी यथावत सात से होनी है सहायक विषयों की परीक्षा आरा : कुंवर सिंह कॉलेज […]
कदाचार की वायरल तस्वीरों को लेकर शिक्षा विभाग के तेवर भी हैं तल्ख
अब 22 और 25 सितंबर को सख्ती के साथ ली जायेगी परीक्षा
20 सितंबर को होगी एक सितंबर के रद्द विषय की परीक्षा
सहायक विषयों की परीक्षा रहेगी यथावत
सात से होनी है सहायक विषयों की परीक्षा
आरा : कुंवर सिंह कॉलेज केंद्र पर शुक्रवार को स्नातक पार्ट टू की परीक्षा के दौरान कदाचार से संबंधित फोटो वायरल होने और अखबारों में नकल की तस्वीर प्रकाशित होने के बाद विवि ने इस पर अब एक और कड़ा कदम उठाया है.
कदाचार पर पूर्णतः अंकुश लगाने को लेकर रणनीति भी तैयार कर ली गयी है. वैसे कदाचार की वायरल तस्वीरों को लेकर शिक्षा विभाग के तेवर भी तल्ख है और इस संबंध में विवि प्रशासन को फटकार भी लगी है. रविवार को विवि में अवकाश रहने के बावजूद परीक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले पर मंथन करते दिखे. कदाचार को लेकर गंभीर विवि प्रशासन ने स्नातक पार्ट टू की आगामी दो दिनों की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. विवि के कुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन के निर्देश पर यह निर्णय परीक्षा विभाग ने लिया है.
बता दें कि कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर कार्ययोजना भी तैयार कर ली गयी है. आगामी परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में ली जायेगी. रविवार को हुई बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ सिधेश्वर नारायण सिंह एवं परीक्षा विभाग के समन्वयक डॉ संजय त्रिपाठी उपस्थित थे.
बता दें कि शुक्रवार को मुख्यालय के कुंवर सिंह कॉलेज केंद्र पर स्नातक पार्ट टू की परीक्षा के दौरान कदाचार से संबंधित फोटो वायरल हुआ था. एक बेंच पर चार- चार विद्यार्थी के अलावा परीक्षा हॉल के बाहर भी झुंड बनाकर परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे. इस तस्वीर से स्पष्ट हो रहा था कि परीक्षा में कदाचार का बोलबाला है, जिसे विवि ने गंभीरता से लिया है.
स्थगित परीक्षा 22 व 25 सितंबर को होगी आयोजित : परीक्षा विभाग के समन्वयक डॉ संजय त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को कुंवर सिंह कॉलेज केंद्र पर प्रथम पाली में हुई सभी विषयों की परीक्षा रद्द कर दी गयी है. अब यह परीक्षा 20 सितंबर को ली जायेगी. इसके अलावे चार और छह सितंबर को होनेवाली स्नातक पार्ट टू के प्रतिष्ठा विषयों की हर केंद्र पर होनेवाली परीक्षा भी स्थगित कर दी गयी है.
अब यह परीक्षा अपने निर्धारित केंद्र पर ही 22 और 25 सितंबर को होगी. वहीं अन्य परीक्षा यथावत रहेगी. डॉ त्रिपाठी ने बताया कि सात सितंबर से सहायक विषय की परीक्षा होनी है. यह परीक्षा निर्धारित केंद्रों पर समयानुसार ली जायेगी. इसमें किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए विवि प्रशासन कटिबद्ध है.
प्रशासनिक सहयोग के लिए भेजा गया पत्र : परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन को पत्राचार करने के बाद भी विवि को परीक्षा में पूर्ण सहयोग नहीं मिल रहा है. विवि का मानना है कि यही कारण है कि विवि द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं में कदाचार पर अंकुश नहीं लग रहा है.
विवि ने प्रशासनिक सहयोग के लिए जिला प्रशासन को पुनः स्मार पत्र भेजने का निर्णय लिया है. समन्वयक डॉ संजय त्रिपाठी ने बताया कि विवि अंतर्गत आनेवाले सभी जिलों के जिलाधिकारी और अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी को स्मार पत्र भेजा जा रहा है ताकि परीक्षा में कदाचार में अंकुश लग सके.
बदल दिये गये कुंवर सिंह कॉलेज के केंद्राधीक्षक
कुंवर सिंह कॉलेज केंद्र पर आगामी होनेवाली स्नातक पार्ट टू की परीक्षा के दौरान इस केंद्र पर केंद्राधीक्षक भी बदले हुए नजर आयेंगे. नकल को लेकर विवि की हुई किरकिरी के बाद विवि ने यह निर्णय लिया है.
तत्कालीन केंद्राधीक्षक से कदाचार मामले में जवाब भी मांगा गया है. समन्वयक डॉ संजय त्रिपाठी ने बताया कि अब इस केंद्र पर केंद्राधीक्षक के रूप में पीजी अर्थशास्त्र विभाग के हेड प्रो दिनेश्वर कुमार सिंह की नियुक्ति की गयी है. वहीं सहायक केंद्राधीक्षक के तौर पर उक्त केंद्र पर पीजी अर्थशास्त्र विभाग के डॉ बैजनाथ सिंह और अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ कृष्ण कांत सिंह रहेंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement