आरा : प्रभात खबर की ओर से बुधवार को शहर के सांस्कृतिक भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सैकड़ों छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. सम्मान प्रदान कर प्रभात खबर ने मेधावी छात्रों के सपनों को नयी उड़ान दी. वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन, एसपी अवकाश कुमार और सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला ने प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्घाटन किया. सम्मान समारोह में सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी और उनके अभिभावक शामिल हुए. सम्मान पाकर जहां छात्र- छात्राओं के चेहरे खिल उठे
Advertisement
प्रभात खबर ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
आरा : प्रभात खबर की ओर से बुधवार को शहर के सांस्कृतिक भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सैकड़ों छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. सम्मान प्रदान कर प्रभात खबर ने मेधावी छात्रों के सपनों को नयी उड़ान दी. वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन, एसपी अवकाश कुमार […]
प्रभात खबर ने मेधावी…
अतिथियों ने छात्रों को सफलता के मंत्र भी बताये. समारोह में लगभग डेढ़ दर्जन स्कूलों के बच्चे शामिल हुए. छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाणपत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया. समारोह में रजिस्ट्रेशन के लिए सुबह से छात्रों की भीड़ जुट गयी थी. इस मौके पर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान कर रहे प्रायोजक भी मौजूद थे. कुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन ने कहा कि ऐसे समारोह से छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए काफी मदद मिलती है. पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने कहा कि प्रभात खबर के इस आयोजन से छात्र-छात्राओं के अंदर बेहतर करने का जज्बा पैदा होगा. सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला ने कहा कि मैट्रिक व इंटर पास करनेवाले छात्र-छात्राओं के लिए यह सम्मान मील का पत्थर साबित होगा. इससे उनके अंदर एक नयी ऊर्जा का संचार होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement