तरारी : शराबबंदी के बाद जिले में चल रहे अवैध मिनी शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ जिले की स्पेशल टीम ने किया है. तरारी थाना क्षेत्र के सेदहां गांव में चल रहे मिनी शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया. इस संबंध में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार नये एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि तरारी थाना क्षेत्र के सेदहां गांव में शराब का अवैध कारोबार हो रहा है, जिसके बाद एसपी अवकाश कुमार ने इस मामले में डीआइयू टीम को लगाया.
टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को शामिल कर छापेमारी की तो पूरे मामले का भंडाफोड़ हुआ. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 80 लीटर स्पिरिट, गैस सिलिंडर, झारखंड का बना हुआ पाउच बरामद किया है. टीम में डीआइयू के सौरभ कुमार, तरारी थानाध्यक्ष शशिकांत और पुलिस अवर निरीक्षक जर्मनी पासवान सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे. छापेमारी करने गयी पुलिस ने सेदहां गांव के बृजबिहारी सिंह के घर को घेर लिया. घर के अंदर से बृजबिहारी सिंह के पुत्र मिथलेश सिंह के अलावा अटल यादव और मुन्नी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. सेदहां गांव से गिरफ्तार लोगों को तरारी लाकर सघन पूछताछ की जा रही है.